शिक्षक के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो
आयुक्त ने सभी जिलों के डीइओ के साथ माध्यमिक शिक्षा को लेकर की समीक्षात्मक बैठक, कहा: जहां है शिक्षकों की कमी, वहां से वैकल्पिक व्यवस्था का विभाग को भेंजे प्रस्ताव स्कूल में साफ-सफाई व स्वच्छता पर जोर दुमका : संताल परगना के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ माध्यमिक शिक्षा की समीक्षा करते हुए आयुक्त […]
आयुक्त ने सभी जिलों के डीइओ के साथ माध्यमिक शिक्षा को लेकर की समीक्षात्मक बैठक, कहा:
जहां है शिक्षकों की कमी, वहां से वैकल्पिक व्यवस्था का विभाग को भेंजे प्रस्ताव
स्कूल में साफ-सफाई व स्वच्छता पर जोर
दुमका : संताल परगना के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ माध्यमिक शिक्षा की समीक्षा करते हुए आयुक्त बालेश्वर सिंह ने कहा है कि हाई स्कूलों में पढ़ाई हर हाल में जारी रहे. छात्र बड़ी आस लिये विद्यालय आते हैं. शिक्षकों के अभाव में यह उम्मीद की डोर ही नहीं टूटती, भविष्य के दीपकों की लौ भी बुझने लगती है. आयुक्त ने कहा कि जिन विद्यालयों में शिक्षक नहीं है उनके लिए नियुक्ति तक वैकल्पिक व्यवस्था का प्रस्ताव बनाकर विभाग को भे जाय.
आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि हर हाई स्कूल में साफ-सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखें. शौचालयों का उपयोग और रख-रखाव भी हो. उन्होंने कहा कि इसके लिये उपलब्ध राशि का व्यय करें. नव नियुक्त शिक्षकों का वेतन तुरंत जारी करें. प्रत्येक विद्यालय के स्वीकृत बल और रिक्ति की सूचना दें. उन्होंने शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से बचने की सलाह दी. कहा कि प्रतिनियोजन से दूसरे स्कूलों की पढ़ाई भी बाधित होती है अत: ऐसा कार्य न हो.
आयुक्त ने कहा कि जो शिक्षक समर्पण भाव से छात्रों की पढ़ाई और चरित्र निर्माण में समर्पित रहते हैं उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार के लिये अनुशंसित किया जाना चाहिए. शिक्षकों का छात्रों के बीच प्रभाव और परिणाम का सतत मूल्यांकन हो, ताकि अच्छे शिक्षकों में असंतोष की भावना न आये.
उन्होंने कहा कि बच्चों को जल्द से जल्द पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. न्यायालय में लंबित सभी वादों के प्रति शपथ पत्र दायर कर सूचना क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को दें. एमडीएम के मेनू तथा टोल फ्री नंबर विद्यालय के सूचना पट पर प्रदर्शित करने का भी आदेश उनके द्वारा दिया गया. बैठक में आरडीडीइ अच्युतानन्द ठाकुर एवं सभी छह जिलों के डीइओ उपस्थित थे.