दुमका एयरपोर्ट का रनवे पर ट्रायल लैंडिंग
दुमका : दुमका एयरपोर्ट का चार हजार फीट का रनवे बनकर तैयार हो गया है. गुरुवार का ट्रायल लैंडिंग की गयी. नागर विमानन विभाग के कैप्टन एसपी सिन्हा, कैप्टन ओबीके सिंह व मुख्य अभियंता सह एयर सेफ्टी अफसर एसके उपाध्याय ने जेलिन विमान की सुरक्षित लैंडिंग करायी. वहां पेंटिंग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये […]
दुमका : दुमका एयरपोर्ट का चार हजार फीट का रनवे बनकर तैयार हो गया है. गुरुवार का ट्रायल लैंडिंग की गयी. नागर विमानन विभाग के कैप्टन एसपी सिन्हा, कैप्टन ओबीके सिंह व मुख्य अभियंता सह एयर सेफ्टी अफसर एसके उपाध्याय ने जेलिन विमान की सुरक्षित लैंडिंग करायी. वहां पेंटिंग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से दुमका एयरपोर्ट बंद था. इस दौरान रनवे बनाने का काम हो रहा था. अब रनवे तैयार हो गया है. एक सप्ताह के बाद यहां जेट से लेकर किसी प्रकार के चार्टर विमान की लैंडिंग हो सकती है. पेज तीन देखें