गरमी की तपिश से राहत के आसार
मौसम पूर्वानूमान केंद्र नयी दिल्ली का अनुमान दुमका : अगले सप्ताह संताल परगना सहित आसपास के कुछ इलाके में बारिश से बढ़ती गरमी की तपिश को विराम लग सकता है. तीन मई को बुंदाबांदी व रिमझिम बारिश होने की संभावना है, जबकि चार मई को दुमका-देवघर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जतायी […]
मौसम पूर्वानूमान केंद्र नयी दिल्ली का अनुमान
दुमका : अगले सप्ताह संताल परगना सहित आसपास के कुछ इलाके में बारिश से बढ़ती गरमी की तपिश को विराम लग सकता है. तीन मई को बुंदाबांदी व रिमझिम बारिश होने की संभावना है, जबकि चार मई को दुमका-देवघर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जतायी गयी है.
मौसम पूर्वानूमान केंद्र नयी दिल्ली से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुमका में 3 मई को 5 मिमी और 4 मई को 55 मिमी बारिश की संभावना है. हालांकि 30 अप्रैल से ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है. 4 मई को हल्के बादल छाये रहेंगे. इस बारिश से चार से पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज होने की भी संभावना जतायी गयी है. इन पांच दिनों में 7 से लेकर 19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहने की भी आशंका है.
शुक्रवार को 44 डिग्री रहा तापमान
उपराजधानी के लिए शुक्रवार का दिन बेहद गर्म रहा. गर्म हवा की थपेड़ों की वजह से सड़कें दोपहर बारह बजे से लेकर शाम के चार-साढे चार बजे तक लगभग वीरान रहीं. जो लोग चलते-फिरते दिखे, वे सिर पर तौलिये-गमछे या टोपी-चश्मा लगाकर बचते हुए चल रहे थे. भीषण गरमी की वजह से शीतल पेय की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.