प्रभात खबर आपके द्वार. बसंतराय के निमुंहा गांव के लोगों ने रखी समस्याएं
Advertisement
गांव में पेयजल के लिए हाहाकार
प्रभात खबर आपके द्वार. बसंतराय के निमुंहा गांव के लोगों ने रखी समस्याएं सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रोशनी नहीं पहुंच पा रही है. आज भी गोड्डा के कई गांवों में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. लोगों को पानी, बिजली व सड़क लिए तरसना पड़ रहा है. इसको लेकर […]
सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रोशनी नहीं पहुंच पा रही है. आज भी गोड्डा के कई गांवों में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. लोगों को पानी, बिजली व सड़क लिए तरसना पड़ रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों में रोष है.
बसंतराय : प्रखंड के सांझपुर सांखी पंचायत के निमुंहा गांव का आज भी समुचित विकास नहीं हो सका है.
गांव में दो हजार की आबादी पर मात्र तीन चापानल है. गांव में लगे 13 चापानल खराब हैं. जिसे अब तक ठीक नहीं किया जा सका है.
इस कारण गांव में पानी के हाहाकार मचा है. ग्रामीणों को सुबह से ही पानी के लाइन लगानी पड़ती है. वहीं कई ग्रामीण वृद्धावस्था पेंशन से अब तक वंचित हैं. इसके लिए ग्रामीणों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गांव के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया है. इस कारण परेशानी हो रही है. पंचायत के लोगों ने अपनी समस्याएं प्रभात खबर से साझा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement