profilePicture

तारा मंदिर की जमीन पर भू माफियाओं की नजर

ग्रामीणों ने हस्ताक्षरित आवेदन सीओ व पुलिस निरीक्षक को सौंपाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 6:40 AM

ग्रामीणों ने हस्ताक्षरित आवेदन सीओ व पुलिस निरीक्षक को सौंपा

बासुकिनाथ : बासुकिनाथ के पूर्वी किनारे स्थित प्राचीन तारा मंदिर के करोड़ों की भूमि पर भू माफिया की नजर लग गयी है. जमाबंदी नंबर 58 के अंतर्गत दाग संख्या 568 कुल रकवा तीन बीघा ग्यारह कट्ठा चार धूर जमीन पर भू माफिया अवैध कब्जा कर रहा है. ग्रामीण चंदन कुमार, जयशंकर पंडा, नरेश पंडा, मिठू कुमार राव, नंदलाल गुप्ता, बम बम गोस्वामी, गौतम कुमार पंडा, राजेश गुप्ता, राम किशोर दे, ललन पंडा, दयाशंकर पंडा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षरित आवेदन अनुमंडलाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक बासुकिनाथ को आवेदन देकर जमीन को भू माफिया के चंगुल से भूमि को मुक्त कराने की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि भू माफिया द्वारा अवैध तरीके से भूमि को कब्जा किया जा रहा है. इस भूमि पर से फसल उपजा कर मंदिर के स्वामी श्यामानंद सरस्वती मंदिर का संचालन करते रहे हैं. यहां के रैयतों ने बताया कि भू माफिया के कब्जे से जमीन को मुक्त नहीं कराया गया तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जायेगा. संबंध में अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version