20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीयता नीति के खिलाफ किसान करेंगे पुतला दहन

दुमका : प्रगति किसान संघ की बैठक मंगलवार को आत्मा सभागार में हुई. जिसकी अध्यक्षता आरनेस्ट हांसदा ने की. बैठक में रघुवर सरकार द्वारा परिभाषित स्थानीयता नीति का विरोध किया गया और इसके खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. श्री हांसदा ने बताया कि 13 मई को इसके विरोध में सभी प्रखंड कार्यालय के […]

दुमका : प्रगति किसान संघ की बैठक मंगलवार को आत्मा सभागार में हुई. जिसकी अध्यक्षता आरनेस्ट हांसदा ने की. बैठक में रघुवर सरकार द्वारा परिभाषित स्थानीयता नीति का विरोध किया गया और इसके खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. श्री हांसदा ने बताया कि 13 मई को इसके विरोध में सभी प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन और

पुतला दहन किया जायेगा. मौके पर उपाध्यक्ष वारिश मुरमू, सनत हांसदा, सुशील मांझी, विजय टुडू, नुनुलाल मंडल, गौरकांत पंजियारा , मोतीलाल मिर्धा, पलासन हेंब्रम, सीरवा सोरेन, रविलाल किस्कू सहित रानीश्वर, जामा, मसलिया आदि प्रखंडों के किसान मौजूद थे.

डोभा निर्माण कार्य की हुई जांच : काठीकुंड . मनरेगा के तहत प्रखंड के 12 पंचायतों में चल रहे डोभा निर्माण के कार्यों का मंगलवार को बीडीओ सीके दास ने निरीक्षण किया. बताया कि अभी 245 डोभा स्वीकृत हुआ है. जिनमें आधे से ज्यादा के लिए कार्य शुरू हो गया है. श्री दास ने कदमा, खैरबनी, मजडीहा सहित अन्य गांवों में कार्यों का निरीक्षण किया. मौके पर बीपीओ सामुएल किस्कू, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे. उन्होंने योजनाओं को ससमय पूरा करने, प्रखंड मुख्यालय में बैठक के दौरान हर एक गांव में योजना को चालू रखने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें