डायन बताकर सौतेली मां की गला रेत कर हत्या

दुमका : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बागापाथर गांव में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से गला रेतकर अपनी ही सौतेली मां की हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या की यह वारदात सोमवार की रात ही थी. इस संबध में पुलिस ने संग्राम मुर्मू को नामजद आरोपित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 4:31 AM

दुमका : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बागापाथर गांव में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से गला रेतकर अपनी ही सौतेली मां की हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या की यह वारदात सोमवार की रात ही थी. इस संबध में पुलिस ने संग्राम मुर्मू को नामजद आरोपित बनाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. संग्राम मुर्मू ने अपनी 70 वर्षीय सौतेली मां चुड़की टुडू पर डायन होने का आरोप लगाते हुए सोमवार की देर रात धारदार हथियार से प्रहार कर दिया था.

डायन बताकर…
घटना के वक्त मृतका चुड़की अपने घर में सोयी हुई थी. शव को घर के अंदर एक कमरे में छिपा दिया. बुधवार की सुबह घर से दुर्गंध उठने के बाद मृतक के चाचा सुशील मुर्मू व ग्रामीणों ने शव घर से निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर में छिपाकर रखे गये लाश को कब्जे में ले लिया और आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version