अविलंब रद्द हो स्थानीयता नीति

विरोध . दुमका व जामताड़ा में समाहरणालय के समक्ष झामुमो का जोरदार प्रदर्शन कुछ अमीरों व व्यवसायियों के लिए बनायी गयी है स्थानीयता नीति. जिससे गरीबों और इसके असली हकदार को इससे वंचित रखा गया है. वहीं झामुमो ने सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया. दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा की जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 3:30 AM

विरोध . दुमका व जामताड़ा में समाहरणालय के समक्ष झामुमो का जोरदार प्रदर्शन

कुछ अमीरों व व्यवसायियों के लिए बनायी गयी है स्थानीयता नीति. जिससे गरीबों और इसके असली हकदार को इससे वंचित रखा गया है. वहीं झामुमो ने सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया.
दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा की जिला कमेटी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीयता नीति के विरोध में समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के जरिये पार्टी नेताओं ने इस स्थानीयता नीति को अविलंब रद्द करने की मांग की.
मुख्य रूप से संबोधित करते हुए पार्टी के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह और मुख्य सचेतक सह पूर्व मंत्री नलिन सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार द्वारा परिभाषित एवं अधिसूचित स्थानीयता नीति झारखंड के लगभग साढ़े तीन करोड़ लोगों की आकांक्षाओं के विपरीत है. यह उनके मनोभाव पर कुठाराघात व सपनों को नष्ट कर देने वाला फैसला है.
राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त को देते हुए इन्होंने मूलवासियों-आदिवासियों की आकांक्षाओं के अनुरूप स्थानीयता नीति परिभाषित कराने की मांग की, ताकि पहचान, सम्मान, रोजगार एवं अधिकार की हिफाजत हो सके. जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह की अगुआई में इससे पूर्व सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता डीसी चौक से जुलूस की शक्ल में टीन बाजार, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचे.
प्रदर्शन में जिला सचिव शिव कुमार बास्की, कोषाध्यक्ष प्रीतम कुमार साह, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुशील दुबे, जिप उपाध्यक्ष असीम मंडल, नगर अध्यक्ष रवि यादव, जिला परिषद‍ सदस्य निर्मला टुडू, सलाम अंसारी, नेपु सिंह, क्यूम अंसारी, चुंडा हेंब्रम, नईमुद्दीन अंसारी, कालेश्वर सोरेन, शिवलाल मरांडी, वासुदेव टुडू, रामवदन मरांडी, देवलाल बेसरा, नकुल साह, हेमंत हेंब्रम, मो हैदर, कृष्णा देवी, सिद्धोर हांसदा, विजय मल्लाह, सुरेंद्र याद, पांचू दास, वैजनाथ यादव, नौशाद शेख, असीत वरण गोलदार, सीताराम मिस्त्री, साकेत गुप्ता, काजल मुखर्जी, पटवारी सोरेन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version