हजारों के सामान उड़ाये अपराध . मोबाइल दुकान में ग्रिल तोड़ कर घुसे चोर
जिले में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाएं अपराधियों के बुलंद हौसले को दर्शाता है. जबकि वहीं प्ुलिस की नाकामी भी सामने आ रही है. अपराधियों पर नकेल कसने में दुमका पुलिस फिसड्डी दिख रही है. रानीश्वर : थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीश्वर बाजार के एक मोबाइल दुकान में चोरी हो गयी. बाजार में एसबीआइ बैंक […]
जिले में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाएं अपराधियों के बुलंद हौसले को दर्शाता है. जबकि वहीं प्ुलिस की नाकामी भी सामने आ रही है. अपराधियों पर नकेल कसने में दुमका पुलिस फिसड्डी दिख रही है.
रानीश्वर : थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीश्वर बाजार के एक मोबाइल दुकान में चोरी हो गयी. बाजार में एसबीआइ बैंक के सामने की दुकान में अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात हजारों रुपये के मोबाइलों की चोरी कर ली. चोर दुकान के पूर्वी हिस्से के खिड़की का ग्रिल तोड़ कर अंदर घुसे थे. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सचिन कुमार दास दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की़ पुलिस ने पाया कि ग्रिल टूटा हुआ था और खिड़की के बाहर पानी का बोतल, एक फटा हुआ गंजी तथा लोहे का साबल पड़ा हुआ था़
संबंध में दुकानदार अतुल पांडा के लिखित शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है़ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दुकान से ही इजी रिचार्ज वाले फोन सहित करीब 2.5 लाख के कीमती मोबाइल की चोरी कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार दुकानदार अतुल पांडा प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात को दुकान बंद करके घर चले गये थे. मंगलवार की सुबह मोबाइल दुकान के आसपास अन्य दुकानदारों ने अतुल घटना की जानकारी दी. आसपास के दुकानदारों ने मोबादल दुकान के खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ देखा, तो उन्हें संदेह हुआ और उनलोगों ने अतुल को खबर की़ सुबह दुकान पर पुलिस के पहुंचते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जूट गयी़ थाना प्रभारी श्री दास ने बताया कि मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है़