युवती ने की आत्महत्या

एक दिन पहले बंगाल के रामपुरहाट में तय हुई थी शादी रानीश्वर : थाना क्षेत्र के सुखजोड़ा गांव के मंडल टोला में बुधवार की रात बीस वर्षीया एक युवती ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम टुंपा कुमारी था. 20 वर्षीया टुंपा मयुराक्षी ग्रामीण इंटर काॅलेज की छात्रा थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 6:16 AM

एक दिन पहले बंगाल के रामपुरहाट में तय हुई थी शादी

रानीश्वर : थाना क्षेत्र के सुखजोड़ा गांव के मंडल टोला में बुधवार की रात बीस वर्षीया एक युवती ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम टुंपा कुमारी था. 20 वर्षीया टुंपा मयुराक्षी ग्रामीण इंटर काॅलेज की छात्रा थी. बुधवार को ही उसकी शादी तय हुई थी. पिता दान-दहेज तय करने के लिए रामपुरहाट गये हुए थे. घटना के बाद उसकी मां व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
टुंपा की मां ने बताया कि बुधवार की रात खाना खाकर वह अन्य दिनों की तरह पढ़ाई करने के बाद मां के पास ही सो गयी थी. रात में कब वह बिस्तर से उठ कर चली गयी, उन्हें इसका पता नहीं चला और घर में ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. टुंपा के भाई की जब मध्य रात्रि नींद खुली, तो उसने देखा कि टुंपा मां के पास सोयी हुई नहीं है. तो दूसरे कमरे में जाकर देखा, तो वह फंदे पर लटक रही थी.
50 हजार के लिये टूट गया था पिछला रिश्ता
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक रात के वक्त टुंपा के पिता कमल किशोर मंडल घर पर नहीं थे. वह टुंपा की शादी तय करने रामपुरहाट गये थे. टुंपा की शादी फाइनल होने की खबर फोन पर बुधवार रात को ही मिली थी. उसके बाद ही उसने आत्महत्या कर ली. टुंपा की मां बेबी देवी ने बताया कि टुंपा की शादी रामपुरहाट में ही कुछ दिनों पहल एक दूसरे लड़के साथ तय हुई थी, पर दहेज के लिए दो लाख रुपये को लेकर टुंपा के पिता ने जब असमर्थतता जता दी, तो शादी टूट गयी थी. उसके पिता डेढ़ लाख रुपये खर्च करने को तैयार थे. उस रिश्ते के टूट जाने के बाद फिर उसी जगह पर कल दूसरे लड़के के साथ शादी तय हो गयी थी. टुंपा शायद इस शादी को लेकर तैयार नहीं थी. माना जा रहा है कि रात में इसी बात से उसने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने के पहले टुंपा ने एक सुसाइडल नोट भी लिख छोड़ा था, जिसमें अपने माता पिता से अपनी मौत के लिए उसने क्षमा मांगा है तथा भाई को माता पिता व दादा दादी की देखभाल करने का अनुरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version