बच्चा लेकर भाग रहे युवक को पीट-पीट कर मार डाला

शादी समारोह में आये बच्चे को लेकर भागने के क्रम में ग्रामीणों ने पकड़ा शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के दलदली गांव के पास आठ वर्षीय बच्चे का अपहरण कर भाग रहे शख्स को नागलभंगा व दलदली के ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पीट डाला. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. लोगों ने अपहरणकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 5:24 AM

शादी समारोह में आये बच्चे को लेकर भागने के क्रम में ग्रामीणों ने पकड़ा

शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के दलदली गांव के पास आठ वर्षीय बच्चे का अपहरण कर भाग रहे शख्स को नागलभंगा व दलदली के ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पीट डाला. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. लोगों ने अपहरणकर्ता की पहचान दुमका के दुधानी निवासी 35 वर्षीय संतोष सोरेन के रूप में की है. सूचना पर शिकारीपाड़ा थाना पुलिस पहुंची और मरणासन्न संतोष सोरेन को नजदीक के मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दुमका भेज दिया है.
सब जगह दी थी खबर
सोनालाल के परिजनों ने बेटे के अपहरण की खबर सभी जगह मोबाइल से सूचना दे दी थी. बच्चे के नाम पूछने से लोगों को उसके अपहर्ता होने की पुष्टि हो गयी थी. चौकीदार की सूचना पर पुलिस अपहरणकर्ता को लेकर अस्पताल पहुंची थी, लेकिन अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.
क्या है पूरा मामला
अपहृत बालक सोनालाल हेंब्रम के पिता ईश्वर हेंब्रम ने बताया कि वे लोग 11 मई को अपने रिश्तेदार के घर सरायदहा में एक शादी समारोह में शामिल होने आये थे. उसी शादी घर में मोहुलपहाड़ी का भीम सोरेन भी पहुंचा था. भीम सोरेन के दोस्त के रूप में ही उसका साथी संतोष सोरेन भी आया था. इसी दौरान संतोष सोनालाल को बहला-फुसला कर बाइक नं जेएच 04 सी 2101 से लेकर गायब हो गया. 13 मई को सूचना मिली कि नागलभंगा व दलदली के ग्रामीणों ने एक बच्चे को उसके अपहरणकर्ता के साथ पकड़ कर रखा है. वहां पहुंचने पर सोनालाल को उसने सही सलामत पाया. लेकिन अपहरणकर्ता ग्रामीणों की पिटाई से अधमरा हालत में था. ईश्वर हेंब्रम ने संतोष सोरेन के विरुद्ध अपने बेटे को बहला-फुसला कर कर अपहृत कर लेने का आरोप लगाया था.

Next Article

Exit mobile version