Loading election data...

हथियार का भय दिखा बगीचे से काट लिये आम के 80 हरे-भरे पेड़

सरैयाहाट थाना क्षेत्र के नया ढलगोड़िया गांव में शुक्रवार के अहले सुबह बुद्धदेव यादव के आम बगान में लगाये गये करीब 80 आम के पेड़ को गांव के ही लाेगों ने अपने सहयोगियों की मदद से काटकर नष्ट कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 6:26 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट थाना क्षेत्र के नया ढलगोड़िया गांव में शुक्रवार के अहले सुबह बुद्धदेव यादव के आम बगान में लगाये गये करीब 80 आम के पेड़ को गांव के ही लाेगों ने अपने सहयोगियों की मदद से काटकर नष्ट कर दिया. बुद्धदेव ने गांव के अनिरूद्ध यादव, कमल यादव, सिकंदर यादव, जयकांत यादव एवं मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव के संजय यादव एवं छोटू राय पर हथियार का भय दिखाकर पेड़ काटकर नष्ट करने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दी है. उसने बताया कि उसने करीब दो वर्ष पूर्व निजी जमीन पर आम का बगान लगाया था. पेड़ भी काफी बड़ा हो गया था. आम बगान घर के नजदीक रहने के बावजूद रखवाली करने के उद्देश्य से रात में उसका पोता बगान में सोया था. लेकिन करीब तीन बजे सुबह उक्त आरोपितों ने उसके कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दी और चुप रहने को कहा. इस दौरान सभी आरोपितों ने करीब 80 आम का पेड़ काटकर नष्ट कर दिये. इसी दौरान हल्ला सुनकर पीड़ित आम बगान की ओर गये तो सभी आरोपित जान मारने की धमकी देकर एक कार से भाग निकले. बताया कि मोहनपुर थाना क्षेत्र से आए आरोपित कार लेकर आये थे, जिसका नंबर जेएच 10 सी सी 7776 था. =========== आम पेड़ काटकर नुकसान करने का आवेदन प्राप्त हुआ है.इस मामले में पुलिस द्वारा मामल दर्ज करते हुए जांच पड़ताल की जा रही है. ताराचंद्र, थाना प्रभारी, सरैयाहाट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version