टेंपो पलटने से एक ही परिवार के तीन घायल
दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर हुई घटनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली […]
दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर हुई घटना
अमड़ापाड़ा : थाना क्षेत्र के पाड़ेरकोला पंचायत के जितको गांव स्कूल के समीप दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर टेंपो पलटने से एक ही परिवार के तीन आदमी घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची जहां टेंपो चालक टेंपो लेकर फरार हो गया. एएसआइ नवल प्रसाद ने घायल परवेज आलम (20 वर्ष), लालभानु बीबी (50 वर्ष) एवं गुलचेहरा बीबी (24 वर्ष) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भरती कराया. जानकारी के अनुसार ऑटो सवारी लेकर सरसा से बांसकेंद्री की ओर जा रहा था. इसी क्रम में चालक के संतुलन खो देने ले कारण ऑटो पलट गया. जिससे ऑटो में सवार उपरोक्त तीनों घायल हो गये.