सीएस से शीर्ष कर्मियों के लंबित वेतन के भुगतान की मांग
सीएस डाॅ साहा को विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत शीर्ष 2211 कर्मचारियों का अक्टूबर माह से अटका है वेतन दुमका : झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का शिष्टमंडल मंगलवार को सिविल सर्जन डाॅ बीके साहा से मिला. इसकी अगुआई संयुक्त सचिव कैलाश प्रसाद साह ने की. जिसमें मुख्य रूप से झारखंड राज्य अराजपत्रित […]
सीएस डाॅ साहा को विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत
शीर्ष 2211 कर्मचारियों का अक्टूबर माह से अटका है वेतन
दुमका : झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का शिष्टमंडल मंगलवार को सिविल सर्जन डाॅ बीके साहा से मिला. इसकी अगुआई संयुक्त सचिव कैलाश प्रसाद साह ने की. जिसमें मुख्य रूप से झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के संयुक्त सचिव राजीव नयन तिवारी शामिल हुए.
शिष्टमंडल ने सीएस डाॅ साहा को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. इसके लिए शिष्टमंडल द्वारा उन्हें एक मांग पत्र सौंप कर विभिन्न समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की. सचिव श्री साह ने बताया कि जिले के चिकित्सा कर्मियों को एमएसीपी का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है.
इसमें जिला संवर्ग में राज्य संवर्ग के कर्मचारी भी शामिल हैं. शिष्टमंडल ने मुख्य शीर्ष 2211 के शीर्ष कर्मियों का अक्तूबर महीने से लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान कराने की मांग भी की. साथ ही बायोमीट्रिक सिस्टम के जरिये उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था से मुक्त कराने की मांग की. उन्होंने इसके लिए राज्य आइटी नोडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उपकेंद्र को इस व्यवस्था से मुक्त करने के बारे में भी बताया. कर्मचारी महासंघ के श्री तिवारी ने स्वास्थ्य कर्मियों के उपरोक्त बिदुंओं पर सार्थक पहल का आग्रह किया. सीरएस डाॅ साह ने सचिवालय से संपर्क कर शीर्ष 2211 कर्मचारियों का आंवटन शीघ्र भेजे जाने का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में सुभाष सिंह, माधव कुमार सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, नित्यानंद सिंह, विजय कुमार, प्रेमलता हांसदा, राधा मोहन सिंह, तपन ठाकुर, साधु मंडल, मनोज दास, अजय सिंह, उमा प्रमाणिक, निरा हेंब्रम आदि शामिल थे.