बहाली के नाम पर 40 हजार की ठगी

बासुकिनाथ : तालझारी थानान्तर्गत मरीकडीह गांव निवासी कंचन मंडल ने प्रखंड के खुटहरी गांव निवासी मधुकांत साह पर आंगनवाड़ी सेविका बहाल करने के लिए चालीस हजार रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है.उसने पुलिस में लिखित शिकायत कर बताया कि उसकी पत्नी फूलो देवी को सेविका बनाने के लिए आरोपी ने एक लाख रुपये की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2014 3:50 AM

बासुकिनाथ : तालझारी थानान्तर्गत मरीकडीह गांव निवासी कंचन मंडल ने प्रखंड के खुटहरी गांव निवासी मधुकांत साह पर आंगनवाड़ी सेविका बहाल करने के लिए चालीस हजार रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है.उसने पुलिस में लिखित शिकायत कर बताया कि उसकी पत्नी फूलो देवी को सेविका बनाने के लिए आरोपी ने एक लाख रुपये की मांग की थी. जिसके एवज में उसे चालीस हजार रुपये ही दिये गये थे. 27 मार्च 2011 को पांच हजार रुपये दिया, 28 मार्च को वनांचल ग्रामीण बैंक खाते में दस हजार रुपये स्थानांतरित किया, 17 अप्रैल 2011 को फिर 25 हजार रुपये दिया इस तरह आरोपी को उसने कुल चालीस हजार रुपये दिये.

कंचन ने बताया कि आरोपी ने उसकी पत्नी को आंगनवाड़ी सेविका बनवाने का सिर्फ आश्वासन दिया. उसने तो सेविका बनाया और ने ही उसके लिए पैसे वापस किये. उसके टाल मटोल रवैये के कारण उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.

भादवि की धारा 406, 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. ज्ञात हो जरमुंडी प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार वितरण से लेकर सेविका सहायिका बहाली पर घोर अनियमितता की गयी है. यह एक जांच का विषय है.

Next Article

Exit mobile version