मुखिया बनी अध्यक्ष व उपमुखिया सचिव

योजना का लाभ पाने से कई गांव रहे गये वंचित रानीश्वर : कोलारकोंदा गोबिंदपुर बहु पंचायत ग्रामीण पेयजलापूर्त्ति योजना के सेंट्रल कमेटी गठन के लिए सोमवार को एक बैठक की गई. बांसकुली पंचायत भवन में हुई इस बैठक में कमेटी में सर्वसम्मति से मुखिया प्रमिला मुर्मू को अध्यक्ष बनाया गया. जबकि गोविंदपुर पंचायत के उपमुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 12:31 AM

योजना का लाभ पाने से कई गांव रहे गये वंचित

रानीश्वर : कोलारकोंदा गोबिंदपुर बहु पंचायत ग्रामीण पेयजलापूर्त्ति योजना के सेंट्रल कमेटी गठन के लिए सोमवार को एक बैठक की गई. बांसकुली पंचायत भवन में हुई इस बैठक में कमेटी में सर्वसम्मति से मुखिया प्रमिला मुर्मू को अध्यक्ष बनाया गया. जबकि गोविंदपुर पंचायत के उपमुखिया प्रतिमा बागती को सचिव और बांसकुली गांव की जलसहिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया़ 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है़ जिसमें बांसकुली पंचायत से तीन,
बिलकांदी से तीन, गोविंदपुर से पांच व कोलारकोंदा पंचायत से दो सदस्यों का चयन किया गया है़ बैठक में जानकारी दी गई कि सेंट्रल कमेटी के नाम पर जलापूर्ति के लिए विद्युत कनेक्शन लिया जायेगा़ बहु पंचायत ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत मसलिया प्रखंड के कोलारकोंदा व रानीश्वर प्रखंड के बांसकुली, बिलकांदी व गोविंदपुर पंचायत के 22 गांवों को पेयजलापूर्ति की जायेगी. इन गांवों के जलसहिया के माध्यम से घर घर में पानी का कनेक्शन लेने के लिए रसीद कटा जा रहा है़
बैठक में मसलिया प्रखंड के कनीय अभियंता सह इस योजना के प्रभारी गोपाल दास भी उपस्थित थे़ इधर 59 किलोमीटर तक हुए कार्य में पेयजलापूर्ति योजना से कई गांव वंचित रह गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार पाइप लाइन बिछाने के लिए कई गांवों का सर्वे भी नहीं किया गया है़ जिनमें से आगलपाथर गांव भी शामिल है़ ऐसे में आगलपाथर गांव के लोग पेयजलापूर्ति का लाभ पाने से वंचित रह जायेगें.
ग्राम विकास योजना की दी गई जानकारी: दुमका . समेकित जनजाति विकास अभिकरण द्वारा सोमवार को इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में सैंकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version