स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था हो दुरुस्त

निर्णय. जिप स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिये गये निर्देश उपकेंद्रों की बदहाली दूर करने का लिया निर्णय पदाधिकारियों के आवासन पर दिया जोर दुमका : जिला परिषद‍ के स्वास्थ्य समिति की बैठक मंगलवार को सभापति असीम मंडल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य केंद्रों व उपकेंद्रों की बदहाली दूर करने, केंद्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 1:02 AM

निर्णय. जिप स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिये गये निर्देश

उपकेंद्रों की बदहाली दूर करने का लिया निर्णय
पदाधिकारियों के आवासन पर दिया जोर
दुमका : जिला परिषद‍ के स्वास्थ्य समिति की बैठक मंगलवार को सभापति असीम मंडल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य केंद्रों व उपकेंद्रों की बदहाली दूर करने, केंद्रों में पदस्थापित और प्रतिनियुक्त चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. सावन को देखते हुए बासुकिनाथ एवं जरमुंडी में व्यवस्थाओं को अतिशीघ्र दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया.
सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा ने बताया कि कर्मचारियोंको निर्देश पहले ही दिया गया है कि वे अपने मुख्यालय में ही रहे. अगर वहां आवासन की व्यवस्था न हो, तो किराये के मकान लेकर पदस्थापित रहे. उन्होंने सावन को देखते हुए जरमुंडी-बासुकिनाथ के लिए एक अतिरिक्त एंबुलेंस की आवश्यकता पर जोर दिया.
बैठक में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने मलेरिया जागरूकता के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव, जिप सदस्य जयप्रकाश मंडल, वसंती हांसदा, पुष्पा मरांडी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version