24 घंटे में दो व्यवसायियों पर हमला
नहीं मिली अब तक पुलिस को कोई सफलता नोनीहाट/हंसडीहा : लगातार दो व्यवसायियों पर अपराधकर्मियों द्वारा जानलेवा हमले की घटना ने दुमका के व्यवसायियों में दहशत पैदा कर दी है. बुधवार की रात में जहां रामगढ़ के सिंदुरिया में 75 वर्षीय महादेव भगत को अपराधियों ने गोली मार दी थी, वहीं गुरुवार की रात में […]
नहीं मिली अब तक पुलिस को कोई सफलता
नोनीहाट/हंसडीहा : लगातार दो व्यवसायियों पर अपराधकर्मियों द्वारा जानलेवा हमले की घटना ने दुमका के व्यवसायियों में दहशत पैदा कर दी है. बुधवार की रात में जहां रामगढ़ के सिंदुरिया में 75 वर्षीय महादेव भगत को अपराधियों ने गोली मार दी थी, वहीं गुरुवार की रात में नोनीहाट बाजार के बड़े गल्ला व्यापारी रतन कनौडिया पर जानलेवा हमला किया गया. दोनों ही वारदातों को अंजाम देने आये अपराधकर्मी हथियार लेकर पहुंचे थे. घटना के घंटों बीत जाने के बाद अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
लोगों में दहशत का माहौल
नोनीहाट में बीती रात व्यवसायी रतन कानोडिया को गोली मारने एवं रूपये लूट की घटना से यहां के लोगों में दहशत का माहौल है. आमजन भी चिंतित हैं. नोनीहाट के कमलेश कनौडिया कहते है कि 2005 में उनके भाई राजेश कनौडिया की हत्या हुई थी. उस कांड के उद्भेदन में भी उदासीनता दिखायी गयी थी. अब उनके चाचा पर ऐसा हमला हुआ और लूट की गयी.
रिंकू कुमार ने कहा कि नोनीहाट और आसपास के इलाके में अपराध बढ़ा है. इसलिए नोनीहाट में सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी स्थापित की जानी चाहिए. गोपाल प्रसाद साह ने कहा कि बीते रात की घटना से मन में भय है. बाजार में सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए. राजा गुप्ता कहते है कि नोनीहाट एक बड़ा व्यावसायिक केन्द्र है. लुटेरों-अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
आबादी वाले इलाके से भागे अपराधी !
शुक्रवार की सुबह हंसडीहा एवं जरमुंडी के पुलिस इंस्पेक्टर एवं हंसडीहा थाना प्रभारी घटना की तफ्तीस को लेकर नोनीहाट बाजार पहुंचे. इन्होंने रतन कनौडिया से पूछताछ की. चरचा है कि घटना को अंजाम देकर अपराधी सघन आबादी वाले इलाके से भागे थे. चर्चा यह भी की जा रही है कि घटना के कुछ देर पहले रतन कानोडिया के दुकान से घर तक अपराधी चक्कर काट रहे थे.
महादेव भगत बर्धमान में इलाजरत
रामगढ : रामगढ प्रखंड के सिंदुरियां में अपराधियों की गोली से घायल हुए पीडीएस डीलर महादेव भगत का बर्धमान में इलाज चल रहा है. अवर निरीक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि श्री भगत को लगी गोली निकाल ली गयी है. वे खतरे से बाहर हैं. अभी तक उनका फर्द बयान नहीं आया है. उन्होंने बताया कि शनिवार को उनका फर्द बयान लेने पुलिस बर्धमान जायेगी. महादेव के बेटे ब्रजेश भगत को अपराधी खोज रहे थे. ब्रजेश ने जिन लोगों पर शक जताया है, उस पक्ष के साथ पुराना विवाद रहा है.
हंसडीहा थाना में प्राथमिकी दर्ज
रतन कनौडिया के साथ लूट तथा उन पर गोली चलाने के मामले में तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के खिलाफ हंसडीहा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. श्री कनौडिया ने अपने बयान में बताया है कि दुकान से घर लौटते वक्त घर के समीप ही तीन की संख्या में पल्सर सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि जिस बाइक पर सवार होकर वे लोग आये थे, वह काले रंग की पल्सर थी.
बोले एसपी
अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. अभी इन मामलों में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
विपुल शुक्ला, एसपी, दुमका