प्रखंड परिसर में किया प्रदर्शन

राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा मांग पत्र शिकारीपाड़ा/गोपीकांदर : शिकारीपाड़ा और गोपीकांदर प्रखंड परिसर में शुक्रवार को रसोइया व संयोजिकाओं ने धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका अध्यक्ष संघ के बैनर तले आयोजित किया गया था. शिकारीपाड़ा में अनिता मुरमू के नेतृत्व में रसोइया व संयोजिकाओं ने विभिन्न मांगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 8:11 AM
राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा मांग पत्र
शिकारीपाड़ा/गोपीकांदर : शिकारीपाड़ा और गोपीकांदर प्रखंड परिसर में शुक्रवार को रसोइया व संयोजिकाओं ने धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका अध्यक्ष संघ के बैनर तले आयोजित किया गया था. शिकारीपाड़ा में अनिता मुरमू के नेतृत्व में रसोइया व संयोजिकाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर आवाज बुलंद की और इस पर शीघ्र पहल करने की मांग की.
धरना प्रदर्शन के बाद संघ का शिष्टमंडल अनिता मुरमू के नेतृत्व में बीडीओ से मिला और 17 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम बीडीओ अमित बेसरा को सौंपा. जिसमें विद्यालय ग्राम शिक्षा समिति एवं सरस्वती वाहिनी माता समिति के पुनर्गठन पर रोक लगाने, सभी रसोइया का स्थायीकरण करने, संयोजिका प्रबंधन एव ग्राशिस के अध्यक्षों को मानदेय देने, रसोइया को पांच लाख का जीवन बीमा करवाने, विद्यालय को एमडीएम की राशि व चावल समय पर देने आदि शामिल हैं. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी के रूप में प्रभारी कृषि पदाधिकारी चंद्र देव किस्कू एवं एसआइडी राय दल बल के साथ तैनात थे.
धरना प्रदर्शन में पुष्पलता सोरेन, बदरुद्दीन बीबी, रामेश्वर सोरेन, सुभाष चंद्र मंडल, पलटन हांसदा सहित बड़ी संख्या में रसोइया व संयोजिकाओं ने भाग लिया और 36 सूत्री मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम बीडीओ प्रवीण केरकेट्टा को सौंपा. आंदोलन में सुसान्ना सोरेन, संतोषिनी सोरेन, एलीजाबेथ हांसदा, लीलमुनी टुडू, एलवीना मुरमू, पुष्पलता हेंब्रम आदि ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version