14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीश्वर में कहां है राखड़ी गांव ढ‍ूंढ़ रहा बिजली विभाग

विद्युत विभाग को करना है इस गांव में विद्युतीकरण दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत राज्य के 259 गांवों में होना है विद्युतीकरण दुमका जिले में तीन गांव को किया गया है चिह्नित जिसमें जामा का बिछुवा व जरमुंडी का धावातांड़ को मिलेगा कनेक्शन मगर रानीश्वर का राखड़ी गांव की खोज में है विद्युत […]

विद्युत विभाग को करना है इस गांव में विद्युतीकरण
दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत राज्य के 259 गांवों में होना है विद्युतीकरण
दुमका जिले में तीन गांव को किया गया है चिह्नित
जिसमें जामा का बिछुवा व जरमुंडी का धावातांड़ को मिलेगा कनेक्शन
मगर रानीश्वर का राखड़ी गांव की खोज में है विद्युत विभाग
दुमका : दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को जिन 259 वंचित गांवों को बिजली से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है, उसमें से दुमका जिले के रानीश्वर प्रखंड के राखड़ी गांव भी शामिल है. इस गांव की तलाश अब तक विद्युत विभाग नहीं कर पाया है.
विभाग के अधिकारी प्रखंड में अपने-अपने संपर्क सूत्रों के साथ-साथ आमजनों से भी इस गांव के बारे में पता लगवाने में पिछले कई दिनों से लगे हुए हैं, पर उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है. इस योजना के तहत दुमका जिले के तीन गांवों को चिह्नित करके नाम भेजा गया है, जिसमें जामा का बिछुवा, जरमुंडी का धावातांड़ एवं रानीश्वर का राखड़ी है. जानकार बताते हैं कि राखड़ी नाम का तो रानीश्वर में कोई गांव ही नहीं है. अधीक्षण अभियंता हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिछुवा व धावातांड़ का प्राक्कलन तैयार करवा लिया गया है, पर राखड़ी गांव की जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है. जिससे परेशानी हो रही है.
मजे की बात यह है कि विभाग के अभियंता इस गांव को तलाशने के लिए रानीश्वर के चप्पे-चप्पे घूम चुके हैं. सफलता नहीं मिली तो इंटरनेट पर भी सर्च किया. गूगल के सैटेलाइट मैप में तो यह राखड़ी गांव दिख रहा, पर जमीन पर कहीं दिख ही नहीं रहा है. इंटरनेट में इस गांव का विलेज कोड 371216, क्षेत्रफल 91.8 हेक्टेयर, घर 76 एवं आबादी 355 दर्शाया गया है. इस गांव को रानीश्वर में मयुराक्षी नदी के तट पर दिखाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें