निबटे 28 मामले, 33 हजार की हुई वसूली

नालसा व झालसा के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दुमका कोर्ट : नालसा और झालसा के निर्देश पर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दुमका कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें सुलह समझौते से कुल 28 मामलों का निबटारा किया गया और 33000 रुपये की वसूली की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 6:13 AM

नालसा व झालसा के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

दुमका कोर्ट : नालसा और झालसा के निर्देश पर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दुमका कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें सुलह समझौते से कुल 28 मामलों का निबटारा किया गया और 33000 रुपये की वसूली की गयी. लोक अदालत का उदघाटन प्रभारी प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष रिजवान अहमद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय,
स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष अनंत कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर रिजवान अहमद ने वादकारियों से लोक अदालत में न्याय का लाभ लेने की अपील की और कहा कि यह काफी सस्ता और सुलभ न्याय का तरीका है. सत्र न्यायाधीश तृतीय श्री कुमार ने लोगों से छोटे-छोटे विवादों को आपस में समझौता कर निबटाने की अपील की. वहीं अधिवक्ता कुमार प्रभात ने बताया कि टेलीफोन विभाग के बकाया करोड़ों रुपये और 90 प्रतिशत वादों का निबटारा हो चुका है. किरण तिवारी ने लोगों से आपसी सुलह समझौता कर विवादों को निबटाने की बात कही.
तीन बेंचों पर मामलों का हुआ निबटारा
प्राधिकार के सचिव संजय कुमार दुबे ने बताया कि लोक अदालत में मामलों के निबटारे के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया था. इसमें न्यायालय में लंबित फौजदारी और दीवानी मामलों का निबटारा किया गया. बेंच नंबर एक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम रिजवान अहमद, अधिवक्ता अखिलेश्वर प्रसाद अखिल, कुमार प्रभात द्वारा एमएसीटी से संबंधित एक मामले का निबटारा किया गया और 300000 रुपये की वसूली की गयी.
साथ ही बिजली विभाग से संबंधित 25 वादों का निबटारा किया गया. वहीं बेंच नंबर दो में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी निशांत कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रीतिलता मुरमू व अधिवक्ता प्रदीप सिंह ने एक और बेंच नंबर तीन से स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष अनंत कुमार सिंह, सदस्य सत्येंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता किरण तिवारी ने एक मामले का निबटारा किया.
करंट लगने से गाय की मौत : रानीश्वर. रानीश्वर के पाथरा पंचायत अंतर्गत कामती गांव में बिलजी करंट की चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कामती गांव के सीता दलुई की गाय बिजली खंभा के पास घास चर रही थी़ वहां अर्थिंग तार की चपेट में गाय आ गयी और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी़

Next Article

Exit mobile version