बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2016 में श्रद्धालुओं के सुविधार्थ बासुकिनाथ मंदिर के चारों ओर आने-जाने वाले सभी मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त रखा जायेगा. सावन के मेले में देश विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिहाज से पदाधिकारी सजग हैं. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा को बासुकिनाथ व जरमुंडी बाजार को अविलंब अतिक्रमण से मुक्त करने का निर्देश दिया है.
अंचलाधिकारी श्री कुशवाहा ने सभी अतिक्रमणकारियों से नाला व रोड पर से अतिक्रमण को हटा लेने का अपील किया. सीओ ने बताया कि टास्क फोर्स का गठन कर व्यापक रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा, अतिक्रमणकारियों पर सख्ती बरती जायेगी. निर्देश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटा तो संबंधित व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सिकड गेट से लेकर मंदिर शिवगंगा घाट तक मुख्य मार्ग पर इस बार दुकानें नहीं लगेगी. रोड पर छोटी-छोटी दुकानें लग जाने से श्रद्धालुओं को आवाजाही में परेशानी होती है.