नहीं मिला मुआवजा, गाड़ा चुड़का

बिना रैयतों के अनुमति के उनकी जमीन पर चौड़ी हो रही सड़क दुमका : दुमका सदर प्रखंड के गोलपुर पंचायत के चांदोपानी गांव में पथ निर्माण विभाग द्वारा बनवायी जा रही सड़क को लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक की. रैयतों की जमीन बिना अधिग्रहण व मुआवजा के ले लिये जाने की शिकायत को लेकर लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 6:48 AM

बिना रैयतों के अनुमति के उनकी जमीन पर चौड़ी हो रही सड़क

दुमका : दुमका सदर प्रखंड के गोलपुर पंचायत के चांदोपानी गांव में पथ निर्माण विभाग द्वारा बनवायी जा रही सड़क को लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक की. रैयतों की जमीन बिना अधिग्रहण व मुआवजा के ले लिये जाने की शिकायत को लेकर लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें न तो पथ निर्माण विभाग ने और न ही संवेदक कंपनी द्वारा नोटिस या किसी तरह की जानकारी दी है. ऐसे में रैयतों की जमीन पर अवैध रुप से कब्जा कर अतिक्रमण करने का काम हो रहा है.
बैठक में ग्रामीणों ने अपने-अपने जमीन पर चुड़का गाडने तथा इस समस्या का निदान होने तक कार्य बंद रखने का एलान किया. बैठक में रीमा मुर्मू, मार्था हांसदा, एमेली मरांडी, गणेश मिर्धा, शिबू हेंब्रम, बुदीलाल टुडू, सुनीराम हेंब्रम, जोहन हांसदा, सुनील हांसदा, शिवधन हेंब्रम, बाबूराम हांसदा, लोरेंस हांसदा, मिकाइल हांसदा, संजय हांसदा, स्टेफन हेंब्रम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version