सड़क खोद कर जांची गुणवत्ता

विभागीय अधिकारियों ने लिया सड़क निर्माण कार्य का जायजा दलाही : मसलिया में मुर्गीमोड़ से बाराटोल गांव तक निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने बुधवार को विभागीय अधिकारी पहुंचे. अधिकारियों की टीम में विभाग के एइ कनक कुमार, जेइ विजय कुमार, देवेन्द्र सिंह व अरविंद सिंह शामिल थे़ सभी अभियंताओं ने इस सड़क की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 6:48 AM

विभागीय अधिकारियों ने लिया सड़क निर्माण कार्य का जायजा

दलाही : मसलिया में मुर्गीमोड़ से बाराटोल गांव तक निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने बुधवार को विभागीय अधिकारी पहुंचे. अधिकारियों की टीम में विभाग के एइ कनक कुमार, जेइ विजय कुमार, देवेन्द्र सिंह व अरविंद सिंह शामिल थे़ सभी अभियंताओं ने इस सड़क की प्रगति व कार्य तथा सामग्रियों की गुणवत्ता का जायजा लिया. इस दौरान एइ कनक कुमार ने बताया कि यह नियमित जांच कार्य है. जिसमें सड़क की प्रगति व गुणवत्ता की जांच की जा रही है.
अधिकारियों की टीम ने सड़क के कई जगहों को खोद कर उसके गुणवत्ता की गहन जांच की़ एइ श्री कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में डीएलसी ढलाई चार इंच, जेएसबी चार इंच, पीसीसी आठ इंच और डब्ल्यूबीएम छह इंच से साढ़े सात इंच पाया गया़ उन्होंने मुर्गीमोड़ से बाराटोला तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य को संतोषजनक बताया. मौके पर जेइ चन्द्रमोहली प्रसाद व संवेदक संतोष रॉय भी उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version