अब शहीदों के नाम से जानी जायेगी उपराजधानी की आठ सड़कें

दुमका : वीरगति को प्राप्त शहीद पुलिस बलों के नाम उपराजधानी के आठ प्रमुख मार्ग का नामकरण विधिवत ढंग से बुधवार को हो गया. इन पथों पर लगे शिलापट‍्टों का अनावरण दुमका प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा ने किया. अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 6:54 AM

दुमका : वीरगति को प्राप्त शहीद पुलिस बलों के नाम उपराजधानी के आठ प्रमुख मार्ग का नामकरण विधिवत ढंग से बुधवार को हो गया. इन पथों पर लगे शिलापट‍्टों का अनावरण दुमका प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा ने किया. अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला तथा नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित मौजूद थीं. शहर के विभिन्न पथों का नामकरण शहीद अमरजीत बलिहार पथ,

शमशाद अंसारी पथ, रामनरेश सिंह पथ, रामदयाल पासवान पथ, जय विजय शर्मा पथ, मो शहीम पथ, सतानंद सिंह पथ तथा रघुनंदन झा पथ का नाम दिया गया है. ज्ञात हो कि अलग-अलग घटनाओं में उपर्युक्त पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शहीद हो गये थे. अवसर पर डीआइजी श्री शर्मा ने समाज और राष्ट्र के लिए वीरगति को पाने वालों तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया.

Next Article

Exit mobile version