विस में उठे मसले के बाद सीएम ने दी हरी झंडी
महज 24 घंटे के बाद होगा कार्य का शिलान्यास
पोड़ैयाहाट : ड़ेयाहाट में त्रिवेणी नहर के पक्कीकरण योजना की शुरुआत विधायक प्रदीप यादव करेंगे. गुरुवार को विधायक प्रतिनिधि सह झाविमो नेता अजय शर्मा ने बताया कि पक्कीकरण कार्य पूरा कराने की मांग विधायक ने विधान सभा में कई बार उठाया था. इस योजना से विस क्षेत्र का बिरनियां, देवंधा, बेहरजार, मानिकपुर,
रंगनियां, पेटवी, बोहरा, सरवा, जगन्नाथपुर, लीलादह, रतनपुर, माधुरी समेत अन्य पंचायत भी सिंचित होंगे. विधायक श्री यादव के पहल पर बड़ी योजना धरातल पर उतारी गयी है. इसका शिलान्यास महज 24 घंटे बाद ही होगा. बताया कि इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस नहर की लंबाई 30 किमी है. तकरीबन 10 हजार हेक्टेयर भूमि इस परियोजना से सिंचित होनी है. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह भी मौजूद थे.