अनियंत्रित ट्रक से कूदा खलासी, मौत दुमका-रामपुरहरट मार्ग पर कुसुमडीह की घटना
दुमका कोर्ट : मका में गुरुवार को सड़क हादसे में एक चिप्स लदे ट्रक के खलासी की मौत हो गयी. दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसुमडीह के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे खलासी की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक (जेएच 15 ई 5453) शिकारीपाड़ा से चिप्स […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
June 3, 2016 7:14 AM
दुमका कोर्ट : मका में गुरुवार को सड़क हादसे में एक चिप्स लदे ट्रक के खलासी की मौत हो गयी. दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसुमडीह के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे खलासी की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक (जेएच 15 ई 5453) शिकारीपाड़ा से चिप्स लेकर आ रहा था.
जब चालक कुसुमडीह के पास पहुंचा, तो चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया. इससे डर कर खलासी ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचानी चाही. लेकिन जैसे ही वजह कूदा, तो उसी के तरफ ट्रक पलट गया और उसके नीचे खलासी दब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. खलासी की पहचान बांका निवासी 23 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है.
घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी. इसके बाद शव को पाेस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. इधर थाना में ट्रक चालक के विरुद्ध तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाने का मामला दर्ज कराया गया है.
ऑटो की चपेट में आकर अधिवक्ता व महिला घायल
दुमका कोर्ट. सड़क हादसे में दुमका कोर्ट के एक अधिवक्ता न्यायालय जाने के क्रम में घायल हो गये. घटना गुरूवार के सुबह की है. अधिवक्ता शंकर मंडल कुसुमडीह स्थित अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर न्यायालय आने के लिए निकले थे. जब वे कोर्ट के समीप हनुमान मंदिर चौक पास पहुंचे, तो विपरित दिशा से आ रहे एक आॅटो ने उन्हें ठोकर मार दी. जिससे वे सड़क पर थोड़ी दूर जा गिरे और उनकी बाईक क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं उस टैम्पो में सवार एक महिला भी घायल हो गई. घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और ऑटो को जब्त कर लिया. बाद में चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई.
बस की ठोकर से साइकिल सवार घायल, दुमका रेफर
सरैयाहाट में गुरुवार को बस की चपेट में आकर एक साईिकल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना हंसडीहा-देवघर मुख्यमार्ग स्थित कोठिया गांव के पास हुई. घायल व्यक्ति की पहचान भतुरिया गांव का रहने वाला है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति साइकिल पर सवार होकर सड़क के किनारे से जा रहा था. तभी उसे बस ने ठोकर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सरैयाहाट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ये चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया. घटना में साइकिल सवार का हाथ टूट गया है.