जिला परिषद के सदस्य तथा जिला योजना समिति के सदस्य उपस्थित थे.

श्राइन बोर्ड के माध्यम से इस बार कांवरियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जायेगा. दुधानी स्थित निर्माणाधीन स्पोर्ट‍्स काॅम्प्लेक्स को लेकर उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को अगस्त माह तक हर हाल में स्टेडियम निर्माण का कार्य पूरा करने का आदेश दिया. दुमका : जस्व निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 7:17 AM

श्राइन बोर्ड के माध्यम से इस बार कांवरियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जायेगा. दुधानी स्थित निर्माणाधीन स्पोर्ट‍्स काॅम्प्लेक्स को लेकर उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को अगस्त माह तक हर हाल में स्टेडियम निर्माण का कार्य पूरा करने का आदेश दिया.

दुमका : जस्व निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री सह जिला योजना समिति के अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि नोनीहाट के पास स्थित रेलवे हाॅल्ट भतुड़िया का नाम बदल कर नोनीहाट-भतुड़िया करने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने मान लिया है. श्री बाउरी ने ये जानकारी समाहरणालय सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में दी. पिछली बैठक में जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख ने हाॅल्ट का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था.
मंत्री ने कहा कि प्रत्येक जिले में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृत संकल्प है, जिसके विकास की रूप रेखा तैयार करने में जिला योजना समिति के सदस्य बेहतर भूमिका निभा सकते हैं. वहीं सरैयाहाट प्रखंड के पथरिया से चिहुटिया पथ में निर्माणाधीन पुल के ध्वस्त हो जाने के मामले में मंत्री ने डिजाइन तैयार करने वाली एजेंसी के विरुद्ध समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इस पुल के ध्वस्त होने के बाद करायी गयी जांच में यह बात सामने आयी थी कि गलत डिजाइन के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ था.
ये थे मौजूद : बैठक में विधायक नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयेस बेसरा, नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, अपर समाहर्ता इन्दू कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार सहित जिले के तमाम आलाधिकारी,
भतुड़िया हॉल्ट अब…
जिला परिषद के सदस्य तथा जिला योजना समिति के सदस्य उपस्थित थे.
श्राइन बोर्ड के माध्यम से इस बार कांवरियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जायेगा. दुधानी स्थित निर्माणाधीन स्पोर्ट‍्स काॅम्प्लेक्स को लेकर उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को अगस्त माह तक हर हाल में स्टेडियम निर्माण का कार्य पूरा करने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version