जरमुंडी में एएनएम का फर्जी प्रमाण-पत्र बेचते पकड़ाया
बासुकिनाथ : अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय के सामने संदेहास्पद स्थिति में शुक्रवार को राजासिमरिया खुटहरी गांव के मधुकर साह को पकड़ा. सख्ती से पूछताछ करने के बाद पोषण सखी चयन प्रक्रिया में फरजी प्रमाण पत्र बेचने की बात सामने आयी. उसके पास से काफी संख्या में प्रमाण पत्र का फोटो स्टेट […]
बासुकिनाथ : अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय के सामने संदेहास्पद स्थिति में शुक्रवार को राजासिमरिया खुटहरी गांव के मधुकर साह को पकड़ा. सख्ती से पूछताछ करने के बाद पोषण सखी चयन प्रक्रिया में फरजी प्रमाण पत्र बेचने की बात सामने आयी. उसके पास से काफी संख्या में प्रमाण पत्र का फोटो स्टेट कागजात मिला. सीओ ने बताया कि बिचौलिये के पास से एक डायरी मिली है जिसमें करीब 150 पोषण सखी अभ्यर्थियों के नाम, योग्यता व उसका मोबाइल नंबर लिखा हुआ है. दर्जनों आवासीय एवं जाति प्रमाण-पत्र मिले. पोस्टल ऑर्डर, विभागीय संकल्प पत्र, स्टांप पैड, मोबाइल, अभ्यर्थियों के योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र का फोटो स्टेट आदि कागजात मिले.
सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र में हो रहे पोषण सखी अभ्यर्थियों के भी कागजात मिले हैं. सीडीपीओ उषारानी मुर्मू ने जब्त कागजात की सूची बनाकर हस्ताक्षर व नंबंरिंग कर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर के जिम्मे लगाया. सीओ ने बताया कि बिचौलिये ने फरजी प्रमाण पत्र बेचने व सीडीपीओ कार्यालय में लगातार दलाली कर रहे अन्य व्यक्तियों के भी नाम सामने आया है. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में संलिप्त सभी व्यक्तियों से पूछताछ की जायेगी. दोषी व्यक्तियों पर निश्चित रूप से कानूनी कारवाई की जायेगी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी.