अविलंब हो पेंशन का भुगतान
रोष. चिह्नित आंदोलनकारियों ने किया धरना प्रदर्शन, कहा आंदोलनकारियों ने सरकार की कार्य प्रणाली पर जताया असंतोष सात दिन में नहीं हुआ भुगतान तो 17 जून से करेंगे भूख हड़ताल दुमका : विभिन्न मांगों को लेकर चिह्नित झारखंड आंदोलनकारी संघ ने मंगलवार को पुराने समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व जिला संयोजक विजय […]
रोष. चिह्नित आंदोलनकारियों ने किया धरना प्रदर्शन, कहा
आंदोलनकारियों ने सरकार की कार्य प्रणाली पर जताया असंतोष
सात दिन में नहीं हुआ भुगतान तो 17 जून से करेंगे भूख हड़ताल
दुमका : विभिन्न मांगों को लेकर चिह्नित झारखंड आंदोलनकारी संघ ने मंगलवार को पुराने समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व जिला संयोजक विजय कुमार चौधरी ने किया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने सरकार की कार्य प्रणाली पर असंतोष जताया और उन्हें शीघ्र पेंशन भुगतान करने को लेकर आवाज बुलंद की. श्री चौधरी ने कहा कि सरकार इस पर कोई फैसला नहीं करेगी और सात दिनों के अंदर भुगतान नहीं किया जाता है,
तो 17 जून से आंंदोलनकारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे. धरना के दौरान आंदोलनकारियों ने उनका शोषण करने पर नाराजगी व्यक्त की और पेंशन के नहीं मिलने से उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया. धरना प्रदर्शन के माध्यम से संघ ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को दो सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें झारखंड के 922 चिह्नित आंदोलनकारियों का शीघ्र पेंशन शुरू कराने और झारखंड/ वनांचल आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग द्वारा
31 मई तक की उपलब्ध सूची की द्वितीय अधिसूचना जारी करने की मांग शामिल है. मौके पर मनभरण राय, गौरी शंकर झा, कान्हू मुरमू, जागेश्वर हांसदा, सोनालाल टुडू, श्याम सुंदर मड़ैया, हेमचंद्र राय, रघुनाथ मरांडी, नरेश हांसदा, सुप्रियो दास, उमेश यादव, अमरनाथ मंडल, मुनी मुरमू, शुकलाल हेंब्रम, रसिक टुडू, हेमावती देवी, रासमुनी देवी आदि मौजूद थे.