बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार जख्मी
दुमका : दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बाबूपुर गांव के समीप बोलेरो के धक्के से एक बाइक सवार बुधवार की सुबह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान निरोद वरण साहा के रूप में हुई. श्री साहा अपनी पत्नी शिक्षिका रेखा रानी साहा को बाबूपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचाने जा रहे थे. भागलपुर की […]
दुमका : दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बाबूपुर गांव के समीप बोलेरो के धक्के से एक बाइक सवार बुधवार की सुबह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान निरोद वरण साहा के रूप में हुई. श्री साहा अपनी पत्नी शिक्षिका रेखा रानी साहा को बाबूपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचाने जा रहे थे. भागलपुर की ओर से आ रही बोलेरो गाड़ी ने उन्हें धक्का मार दिया. उग्र लोगों ने बोलेरो चालक को धर दबोचा. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है तथा चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस की तत्परता से जाम तुरंत खत्म हो गया. श्री साहा का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में हुआ, फर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.