मधु निकालने पेड़ पर चढ़ा युवक गिरा, मौत
पेड़ की डाली टूटने से हुआ हादसा दुमका सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में तोड़ा दम दलाही : मसलिया के गोलपुर गांव में पेड़ पर चढ़कर मधुमक्खी के छत्ते से मधु निकालना युवक को महंगा पड़ गया और उसकी जान पेड़ से गिरकर हो गयी. जानकारी के मुताबिक सोनाधन मुर्मू दोपहर के वक्त अपने […]
पेड़ की डाली टूटने से हुआ हादसा
दुमका सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में तोड़ा दम
दलाही : मसलिया के गोलपुर गांव में पेड़ पर चढ़कर मधुमक्खी के छत्ते से मधु निकालना युवक को महंगा पड़ गया और उसकी जान पेड़ से गिरकर हो गयी. जानकारी के मुताबिक सोनाधन मुर्मू दोपहर के वक्त अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक बरगद के पेड़ पर चढ़ा था. इस दौरान वह मधुमक्खी के छते से मधु निकाल रहा था, तभी एक डाली टूट गई और वह नीचे गिर पड़ा. जिससे उसे गंभीर चोट आयी. सोनाधन के पिता धानो मुर्मू ने बताया कि सोनाधन को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिये दुमका सदर अस्पताल ले गये़ जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सोनाधन की एक साल पहले धोकडजोड़ा गांव में जितामुनी सोरेन से शादी हुई थी.