लटकता मिला महिला का शव क्राइम. पति पर हत्या का आरोप
दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के नूतन तसरिया गांव में एक 20 वर्षीय विवाहिता का शव साड़ी के फंदे से झूलता हुआ बरामद हुआ है. मृतका अंजली के पति राजीव मुर्मू ने बताया कि वह बुधवार की सुबह देर तक सोता रहा और जब नींद खुली तो पत्नी को कमरे में एक फंदे के सहारे […]
दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के नूतन तसरिया गांव में एक 20 वर्षीय विवाहिता का शव साड़ी के फंदे से झूलता हुआ बरामद हुआ है. मृतका अंजली के पति राजीव मुर्मू ने बताया कि वह बुधवार की सुबह देर तक सोता रहा और जब नींद खुली तो पत्नी को कमरे में एक फंदे के सहारे लटकता हुआ पाया. आनन-फानन में उसने अपनी पत्नी को नीचे उतारा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी़ मृतका के पति ने किसी तरह के आपसी झगड़े की बात से साफ इनकार किया है. वहीं मृतका के भाई सुनील हांसदा ने बहन की मौत को हत्या बताया है और अपने बहनाेई राजीव मुर्मू को इसका जिम्मेवार ठहराया है. वहीं रात भर गांव के चौकीदार ने शव का सुरक्षित रखा.
एक दिन बाद पहुंची पुलिस
नूतन तसरिया गांव में महिला की मौत बुधवार को हुई, जबकि मसलिया थाना पुलिस घटना के एक दिन बात गुरुवार की सुबह पहुंची. पुलिस ने लाश का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिये दुमका भेज दिया़ महिला की मौत हत्या है या आत्महत्या इस बात को लेकर गांव में चर्चा का माहौल है़
‘प्रथम दृष्टया महिला की मौत का एक कारण प्रताड़ना का भी लग रहा है़ लेकिन उसकी हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है. इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी. मृतका के भाई द्वारा लगाये गए आरोप को थाना में लिखित रूप से देने को कहा गया है़’
सुबेदार राय, एसआइ, मसलिया