जिम्मेदारी से मिलकर करें काम

दुमका : प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह ने शुक्रवार को प्रमंडलस्तरीय रोड टास्क कोर्स एवं एडीबी द्वारा कार्यान्वित सड़क परियोजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की. जिसमें उन्होंने कार्य को ससमय पूरा कराने का आदेश दिया. कहा: अधिकारी अपनी जिम्मेदारी दूसरे पर टालने के बदले परस्पर सहयोग से कार्य पूरा करें. उन्होंने राज्यस्तरीय महत्वपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 8:35 AM
दुमका : प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह ने शुक्रवार को प्रमंडलस्तरीय रोड टास्क कोर्स एवं एडीबी द्वारा कार्यान्वित सड़क परियोजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की. जिसमें उन्होंने कार्य को ससमय पूरा कराने का आदेश दिया. कहा: अधिकारी अपनी जिम्मेदारी दूसरे पर टालने के बदले परस्पर सहयोग से कार्य पूरा करें. उन्होंने राज्यस्तरीय महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के निर्माण में आने वाली अड़चनों को दूर करने पर बल देते हुए अगली बार से बैठक में सभी अधिकारियों को पूरी तैयारी करके आने की हिदायत भी दी.
आयुक्त ने कहा कि गोविंदपुर साहिबगंज एडीबी पथ में अभी भी कार्य पूरा ना होना खेदजनक है. दुमका-जामताड़ा तथा गोविंदपुर के पास लंबित कार्य हर हाल में नवंबर तक पूर्ण कर लिये जाय. इसमें किसी भी तरह की बाधा आने पर अधीक्षण अभियंता पथ प्रमंडल उसे अपने स्तर से पूरा करें. ससमय कार्य पूरा न होने से सरकार पर वित्तीय भार पड़ता है. जनता पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है.
आयुक्त ने श्रावणी मेला के लिये उपयोगी सड़क देवघर के बाघमारी से दर्दमारा के विद्युत पोलों को शिफ्ट करने का कार्य ईएसई देवघर राम उद्गार महतो को 30 जून तक हर हाल में पूरा कराने का आदेश दिया. वहीं शहीद द्वार से रोहिणी पथ भी चार पोल को शिफ्ट करने का आदेश दिया गया. बैठक में वन विभाग तथा पेयजल के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर कड़ा रुख लेते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. जामताड़ा जिला के सड़क एवं अन्य परियोजना में विद्युत पोल की शिफ्टिंग में अनावश्यक विलंब पर उन्होंने नाराजगी जतायी. दुमका के जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप दुबे तथा कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल दुमका रामबिलास साहू को परस्पर सहयोग के साथ काम करते हुए कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
जामताड़ा के जिला भू अर्जन पदाधिकारी सीमा प्रसाद को कहा गया कि भू अर्जन मामले में स्वयं तत्परता दिखाते हुए वे सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट के लिए एसकेएम विश्वविद्यालय से संपर्क करें. बैठक में आयुक्त के अलावा पथ निर्माण प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता, विद्युत कार्य एवं आपूर्ति, उप निदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा, अवर सचिव मदन मोहन झा, जामताड़ा के जिला भू अर्जन पदाधिकारी सीमा प्रसाद, दुमका के संदीप दुबे तथा पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमरेन्द्र कुमार साहा (देवघर), जयप्रकाश सिंह (जामताड़ा), जयशंकर (पाकुड़), राम विलास साहू(दुमका), कुमार अमरेन्द्र प्रसाद (गोड्डा), विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता राम उदगार महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version