ऑटो दुर्घटना में यूपी के पांच यात्री घायल
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत नंदी चौक के समीप रविवार को ऑटो दुर्घटना में पांच यात्री घायल हो गया. बासुकिनाथ में पूजा कर सभी यात्री ऑटो से वापस देवघर जा रहे थे. उतर प्रदेश बहराइच के रहने वाले नरेंद्र कुमार मिश्र, वंदना मिश्र, आशीष कुमार मिश्र, दिव्या मिश्र एवं सृष्टि मिश्र घायल हो गये. सूचना मिलने […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत नंदी चौक के समीप रविवार को ऑटो दुर्घटना में पांच यात्री घायल हो गया. बासुकिनाथ में पूजा कर सभी यात्री ऑटो से वापस देवघर जा रहे थे. उतर प्रदेश बहराइच के रहने वाले नरेंद्र कुमार मिश्र, वंदना मिश्र, आशीष कुमार मिश्र, दिव्या मिश्र एवं सृष्टि मिश्र घायल हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. सभी घायल के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया. पुलिस ने ऑटो जब्त कर थाना ले आया.
शिकारीपाड़ा में चिप्स लदा ट्रक पलटा : दुमका. शिकारीपाड़ा में दुमका रामपुरहाट मुख्य सड़क पर लांगोपहाड़ी मोड के पास चिप्स लदा एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. हालांकि हादसे में चालक व खलासी बाल बाल बच गये और उन्हें केवल आंशिक चोटे आयी. इधर घटना की सूचना पाकर शिकारीपाड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा ट्रक की अभिरक्षा के लिए चौकीदार को तैनात किया. जबकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक व खलासी ट्रक को छोड़कर फरार हो चुके थे.