शत-प्रतिशत हो मैट्रिक व इंटर का परीक्षा परिणाम

दुमका : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की समीक्षा बैठक जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सभी वार्डेन, शिक्षिका एवं लेखापाल उपस्थित थे. श्री टुडू ने विद्यालय संचालन को बेहतर बनाने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के जरिये बेहतर वातावरण स्थापित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षिकायें तत्परता एवं समर्पण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 5:30 AM

दुमका : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की समीक्षा बैठक जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सभी वार्डेन, शिक्षिका एवं लेखापाल उपस्थित थे.

श्री टुडू ने विद्यालय संचालन को बेहतर बनाने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के जरिये बेहतर वातावरण स्थापित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षिकायें तत्परता एवं समर्पण के साथ विद्यालय को संचालित करें, इसके लिए वे हरसंभव सहयोग करेंगे. उन्होंने मैट्रिक व इंटरमीडिएट का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम सुनिश्चित कराने के लिए विशेष मार्गदर्शन बालिकाओं को देने की सलाह दी.

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीयूष कुमार ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय सर्व शिक्षा अभियान का ड्रीम प्रोजेक्ट है. शिक्षिकाओं की जो कमी है, उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए वैकल्पिक प्रयास किये जा रहे हैं. इस बैठक का संचालन जिला जेंडर समन्वयक सिंहासनी कुमारी ने किया.

मौके पर लेखा पदाधिकारी राम सुंदर शर्मा, एपीओ अशोक कुमार सिन्हा, रविंद्र कुमार, सुमंत कुमार, श्याम सुंदर मोदक, जिला साधन सेवी मनोज कुमार अंबष्ठ एवं सहायक साधन सेवी सुधांशु भूषण चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version