शंकरपुर में पूर्ण साक्षरता के लिये निकली साइकिल रैली

बासुकिनाथ : साक्षर भारत अभियान के तहत लोक शिक्षा केंद्र शंकरपुर में मंगलवार को मुखिया फुलमुनी देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि शिक्षा जीवन के लिए जरूरी है. इसके बिना किसी भी समाज का विकास संभव नहीं हो पाता. स्वयंसेवक एवं प्रेरकों ने मिलकर संपूर्ण शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 5:53 AM

बासुकिनाथ : साक्षर भारत अभियान के तहत लोक शिक्षा केंद्र शंकरपुर में मंगलवार को मुखिया फुलमुनी देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि शिक्षा जीवन के लिए जरूरी है. इसके बिना किसी भी समाज का विकास संभव नहीं हो पाता. स्वयंसेवक एवं प्रेरकों ने मिलकर संपूर्ण शिक्षा का वातावरण बनाने हेतु साइकिल रैली निकाली. यह रैली गांव-गांव घूम कर शिक्षा के महत्व से लोगों को अवगत कराया.

शिक्षा का अलख जगाना है आदि नारे लगाये गये. उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, वार्ड सदस्य, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणों ने मिल कर रैली निकाली. अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक घनश्याम बैद्य ने कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रेरकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर संयोजक आलोक कुमार, प्रेरक योगेंद्र पंडित, मालती देवी, पंचायत समिति सदस्य, जोंका के प्रेरक राजेंद्र राय, फकीर कामती, गणेश मंडल, रामचंद्र पंडित आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version