महारो में ट्रक पलटा, एक की मौत

दूसरे की हालत नाजुक ट्रकों के फोड़े शीशे, सड़क जाम दुमका : दुमका-भागलपुर मार्ग पर महारो मोड़ के समीप चीनी लदे एक ट्रक के पलट जाने से सैलून मालिक की मौत हो गयी. वहीं दुकान में बैठा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है. घायल व्यक्ति के दोनों पैर व एक हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 5:55 AM

दूसरे की हालत नाजुक

ट्रकों के फोड़े शीशे, सड़क जाम
दुमका : दुमका-भागलपुर मार्ग पर महारो मोड़ के समीप चीनी लदे एक ट्रक के पलट जाने से सैलून मालिक की मौत हो गयी. वहीं दुकान में बैठा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है. घायल व्यक्ति के दोनों पैर व एक हाथ कट कर अलग हो गये हैं. बेहद ही नाजुक स्थिति में उसे वर्द्धमान रेफर कर दिया गया है. मृतक अर्जुन भंडारी सरसाबाद पंचायत के लकड़ापहाडी गांव का रहने वाला था और महारों मोड़ में कई साल से सैलून चलाता था.
दोपहर के वक्त खाना खाने के बाद वह वापस अपनी सैलून में लौटा था. उसके ही दुकान में सरसाबाद का पाउल मुर्मू बैठा था. इसी दौरान भागलपुर की ओर से आ रहा चीनी लदा ट्रक सड़क से उतरा और देखते ही देखते पलट गया, जिससे दोनों दब गये और दोनों का शरीर क्षत-विक्षत हो गया.
नहीं पहुंचा समय पर एंबुलेंस : घटना के काफी देर तक एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. ऐसे में खून से लथपथ हालत में पाउल को एक पिकअप भान में लादकर किसी तरह
महारो में ट्रक पलटा…
सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे वर्धमान रेफर कर दिया गया.
जामा पुलिस को खदेड़ा : घटना के बाद जामा थाना से पहुंची पुलिस को उग्र भीड़ ने खदेड़ दिया. उग्र भीड़ ने कई ट्रकों के शीशे फोड़ डाले. कुछ वाहनों की चाबियां छीन ली तथा सड़क जाम कर दिया. घटना के घंटे भर बाद दुमका और जरमुंडी से पुलिस बल महारो पहुंची. पर भीड़ ने उन पर भी पथराव करना शुरु कर दिया. ऐसे में पुलिस को पीछे हटना पड़ा. देर शाम तक सड़क जाम लगा रहा.

Next Article

Exit mobile version