भाजपा कार्यसमिति की बैठक को बताया कई मायनों में एेतिहासिक

पहली बार उपराजधानी में हो रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक दुमका : पहली बार उपराजधानी दुमका में हो रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कई मायनों में ऐतिहासिक होगी. इसमें कई अहम निर्णय लिये जायेंगे, जो राज्य की दिशा तय करेगी. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि ये ऐतिहासिक निर्णय राज्य की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 6:35 AM

पहली बार उपराजधानी में हो रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

दुमका : पहली बार उपराजधानी दुमका में हो रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कई मायनों में ऐतिहासिक होगी. इसमें कई अहम निर्णय लिये जायेंगे, जो राज्य की दिशा तय करेगी. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि ये ऐतिहासिक निर्णय राज्य की जनता को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचायेगी.
उन्होंने बताया कि 19 जून को पहले प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. यह बैठक दोपहर 12 बजे से होगी, जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद रहेंगे, वहीं शाम को लगभग चार बजे से प्रदेश कार्यसमिति का उद‍घाटन सत्र शुरू होगा. 20 जून को भोजन के पहले 2.30 बजे समारोह सत्र आयोजित होगा. इस बीच कई सत्र आयोजित होंगे, जिसमें पार्टी वैचारिक हथियारों को मजबूत करेगी.
जनता की समस्याएं जानने को लेकर कार्यकर्ताओं के लिए बनेगी कार्य योजना
झारखंड की तरक्की की होगी बात
उन्होंने बताया कि जनता की समस्या एवं जनमुद‍्दों को सरकार तक पहुंचाने तथा सरकार व जनता के बीच सेतु का काम करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए कार्ययोजना भी इस बैठक में बनेगी. कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण, प्राथमिक सदस्यों को सक्रिय बनाकर जनाधार को तेजी से बढ़ाने पर भी चरचा होगी. श्री प्रकाश ने कहा कि आज देश की स्थिति बदली है. 48 साल 45 दिनों तक देश में शासन करने वाले कांग्रेस के कार्यकाल में जहां चीन का भारत पर दबाव बना रहता था, लेकिन आज चीन भारत से खुद को असुरक्षित महूसस कर रहा है. जीडीपी जहां 4.12 प्रतिशत था, आज 7.9 प्रतिशत है.
जनता ही देगी जेएमएम को जवाब
उन्होंने स्थानीयता को लेकर उठ रहे एक सवाल के जवाब में कहा कि आनेवाले समय में जनता ही झारखंड मुक्ति मोरचा को जवाब देगी. कहा कि इस गंभीर विषय का राजनीतिकरण किया जा रहा है. जब स्थानीयता नीति बनायी जा रही थी, तो सभी विपक्षी दलो को सरकार ने पत्र भेज कर सुझाव मांगा था. तब सुझाव नहीं दिया. उससे पहले खुद झामुमो की ही सरकार थी. अगुवा हेमंत सोरेन खुद थे. उस वक्त उन्होंने निर्णय लेने का काम नहीं किया, आज नीति बन गयी, तो जनता को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.
लोकप्रियता से विपक्ष में बौखलाहट
दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा के सशक्त होने से झामुमो का जनाधार नेस्तानाबुद हो रहा है. झामुमो उनसे समझौता कर विपक्षी एकता को साबित करना चाह रहा है, जो झारखंड के खलनायक थे और कहते थे कि उनकी लाश पर ही झारखंड बनेगा. श्री प्रकाश ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में विपक्षी एकता तार-तार हो चुका है. इसलिए विपक्ष के लोग भी अब भाजपा की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
दिवंगत के नाम पर बने 31 तोरण द्वार
बैठक को लेकर शहर में 31 तोरण द्वार बनवाये गये हैं. ये सभी तोरण द्वारा पार्टी के दिवंगत नेताओं की स्मृति में बनवाये गये हैं. सभी तोरण द्वार में दिवंगत नेताओं के नाम का भी उल्लेख किया गया है.

Next Article

Exit mobile version