दुमका में आज जुटेंगे भाजपा के दिग्गज

जुटान. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज से दुमका : दुमका में 19-20 जून को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी़ इस बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के राज्य भर के दिग्गज नेता जुटेंगे़ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक राज्य बनने के बाद पहली बार उपराजधानी दुमका में होने जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 7:07 AM
जुटान. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज से
दुमका : दुमका में 19-20 जून को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी़ इस बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के राज्य भर के दिग्गज नेता जुटेंगे़ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक राज्य बनने के बाद पहली बार उपराजधानी दुमका में होने जा रही है.
19-20 जून को सिद्धो-कान्हू सभागार में यह बैठक होगी, जिसके लिए पार्टी के दिग्गज नेताओं का आगमन रविवार की सुबह से ही होने लगेगा. पार्टी के झारखंड प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, सह प्रभारी सांसद राम विचार नेताम, संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी, मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सहित सरकार के सभी मंत्री, सांसद-विधायक व प्रदेश कार्यसमिति के 312 प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे.भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए लगभग पूरी सरकार ही दुमका में दो दिनों तक कैंप करेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा अन्य मंत्री भी इसमें हिस्सा लेंगे.
राज्य को दिशा देगा राजनीतिक प्रस्ताव
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के कार्यक्रम को लेकर कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया.
मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि यह दो दिवसीय बैठक ऐतिहासिक होगी. कार्यकर्ता पिछले 10 दिनों से इस बैठक की तैयारी में लगे हुए हैं. शहर को दुलहन की तरह सजाया गया है. सभी को दायित्व सौंपे गये हैं. जो राजनीतिक प्रस्ताव इसमें पारित किये जायेंगे, वह राज्य को नयी दिशा देगा. प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बैठक में लिये जाने वाले अहम निर्णयों का लाभ राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version