झारखंड आंदोलनकारियों को सरकार ने दिया धोखा
बासुकिनाथ : झारखंड आंदोलनकारी मंच के प्रभारी सोनालाल टुडू की अध्यक्षता में शनिवार को जरमुंडी में बैठक हुई. आंदोलनकारियों के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सभी चिह्नित आंदोलनकारियों को धोखा देने का काम किया. 17 जून से आंदोलनकारी पुराना समाहरणालय दुमका के समक्ष धरना कार्यक्रम कर […]
बासुकिनाथ : झारखंड आंदोलनकारी मंच के प्रभारी सोनालाल टुडू की अध्यक्षता में शनिवार को जरमुंडी में बैठक हुई. आंदोलनकारियों के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सभी चिह्नित आंदोलनकारियों को धोखा देने का काम किया. 17 जून से आंदोलनकारी पुराना समाहरणालय दुमका के समक्ष धरना कार्यक्रम कर रहा है लेकिन अब तक कोई सुधि लेने नहीं पहुंचा है.
राज्य सरकार ने आंदोलनकारियों को सम्मानित करने की घोषणा की थी बावजूद इस दिशा में सरकार द्वारा कोई पहल नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. चिह्नित सभी आंदोलनकारियों को सम्मानित राशि देने की घोषणा की गयी थी. जिला अध्यक्ष श्री मुर्मू ने बताया कि चिह्नितीकरण आयोग के पास चिह्नित करने के लिए आंदोलनकारियों का आवेदन लंबित है तथा इस दिशा में कार्य काफी धीमी गति से चल रही है. सरकार की कथनी और करनी में अंतर है
तथा आंदोलनकारी सम्मान पाने तक लड़ाई लड़ेंगे. मौके पर मुंशी हांसदा, मस्तन मरांडी, बटेश्वर किस्कू, लोबिन टुडू, संग्राम हांसदा, सोनालाल टुडू, मधुसूदन मुर्मू, विरजु सोरेन आदि उपस्थित थे.