होड़ पारसी राखी जोगाओ आर लाहंति का सेमिनार
दुमका : संताल दिसोम सोशियो-कल्चरल डेवलपमेंट आॅर्गेनाइजेशन द्वारा रोमन संताली लिपि के संरक्षण एवं इसके विकास से संबंधित होड़ पारसी राखी जोगाओ आर लाहंति विषयक एक दिवसीय सेमिनार जोहार मानव संसाधन केंद्र में शनिवार को आयोजित हुआ. जिसमें मुख्य रूप से पूर्व उपमुख्यमंत्री सह महेशपुर के वर्तमान विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने भाग लिया. कार्यशाला […]
दुमका : संताल दिसोम सोशियो-कल्चरल डेवलपमेंट आॅर्गेनाइजेशन द्वारा रोमन संताली लिपि के संरक्षण एवं इसके विकास से संबंधित होड़ पारसी राखी जोगाओ आर लाहंति विषयक एक दिवसीय सेमिनार जोहार मानव संसाधन केंद्र में शनिवार को आयोजित हुआ. जिसमें मुख्य रूप से पूर्व उपमुख्यमंत्री सह महेशपुर के वर्तमान विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने भाग लिया. कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में संताली दिसोम नाम की एक नयी पत्रिका तथा क्लेमेंट सोरेन की पुस्तक दोसराय डाराय का लोकार्पण भी किया गया
कार्यशाला में बुद्धिजीवियों ने रोमन संताली लिपि की यूपीएससी, जेपीएससी, यूजीसी, साहित्य अकादमी में मान्यता को लेकर सतत प्रयास करने, इससे संबंधित आॅपरेटिंग सिस्टम, यूनिकोड पब्लिकेशन तथा मोबाइल में संताली टाइपिंग एप विकसित करने पर भी चरचा हुई. कार्यशाला में अलग-अलग सत्रों में अलकजारी मुर्मू, डॉ रमेश चंद्र किस्कू, हानुक हांसदा, छवि हेंब्रम, तुनुल मुर्मू, डॉ संतोष कुमार बेसरा, रंजीत कुमार हांसदा, जुनास मरांडी आदि मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत और विषय प्रवेश संताल दिसोम सोशियो-कल्चरल डेवलपमेंट आॅर्गेनाइजेशन के सीइओ फ्रांसिस जेवियर सोरेन ने किया.