हक के लिये महिलाओं से आगे आने की अपील
शिकारीपाड़ा : कारीपाड़ा डाकबंगला परिसर में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की एक बैठक बेली हांसदा की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित की गयी . बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजिका सुखी सोरेन ने कहा कि महिलाओं को अपने हक व अधिकार, सामाजिक, सांस्कृतिक उत्थान तथा शिक्षा व चेतना के स्तर ऊंचा उठाने के […]
शिकारीपाड़ा : कारीपाड़ा डाकबंगला परिसर में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की एक बैठक बेली हांसदा की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित की गयी . बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजिका सुखी सोरेन ने कहा कि महिलाओं को अपने हक व अधिकार, सामाजिक, सांस्कृतिक उत्थान तथा शिक्षा व चेतना के स्तर ऊंचा उठाने के लिए संगठित हो कर संघर्ष करना होगा. एइडीडब्ल्यूए के राज्य उपाध्यक्ष गेमीलीना सोरेन ने बैठक में सम्मलित महिलाओं को कानूनी व संविधान प्रदत्त अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया.
साथ ही दहेज प्रथा, वाल विवाह, बहुविवाह, डायन प्रताड़ना मानव तस्करी आदि सामाजिक बुराइयों जैसी समस्याओं की निदान के लिए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के बैनर तले संघर्ष करने की आह्वान किया. मौके पर पानो सोरेन, मिरु मरांडी, मल्ली सोरेन, सोमाली मुरमू, सोनाली मुरमू, मेरी नीला मरांडी, मालती सोरेन आदि उपस्थित थे.