21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमसभा . पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने दलाही के मुर्गी मोड़ में लोगों को किया संबोधित, कहा

राज्य भाजपामुक्त बनें, तभी होगा कल्याण दलाही : रखंड की आने वाली पीढ़ी को यदि बचाना है तो हमें राज्य की भाजपा सरकार से लड़ाई लड़नी होगी. कुर्बानी भी देनी पड़े, तो देंगे. अन्यथा वो दिन दूर नहीं जब भावी पीढ़ी अपनी ही जमीन से बेघर हो जायेगी. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने […]

राज्य भाजपामुक्त बनें, तभी होगा कल्याण

दलाही : रखंड की आने वाली पीढ़ी को यदि बचाना है तो हमें राज्य की भाजपा सरकार से लड़ाई लड़नी होगी. कुर्बानी भी देनी पड़े, तो देंगे. अन्यथा वो दिन दूर नहीं जब भावी पीढ़ी अपनी ही जमीन से बेघर हो जायेगी. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को मुर्गी मोड़ में लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार मूलवासी और आदिवासी को अपनी ही जमीन से बेदखल करने का षड़यंत्र रच रही है. बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बुला रही है. उन्होंने कहा कि झामुमो ने आंदोलन के बदौलत राज्य बनाया. जनता साथ दे तो कोई हमें विस्थापित नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा कि भाजपा डरती है तो सिर्फ झामुमो से. आरोप लगाया कि भाजपा को विकास से कोई मतलब नहीं. भाजपा आज जात पात के साथ-साथ लोगों को वर्गों में भी बांट कर लड़ा रही है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में तो लोगों को पेंशन मिलता था लेकिन अब बंद है. गरीबों के लिए चलाये गये दाल भात केंद्र व धोती साड़ी योजना को बंद कर दिया गया है. जनता महंगाई से मर रही है. उन्होंने लोगों से इस सरकार की कारगुजारियों का पर्दाफाश करने की अपील की. मौके पर जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि झारखंड को भाजपा मुक्त बनाना है तभी लोगों का कल्याण होगा. इससे पूर्व झामुमो नेता जन समस्याओं से भी रूबरू हुए. मौके पर उपप्रमुख कादिर रजा, अशित वरण गोलदार, सीताराम मिस्त्री, भरत पाल, कारी हुसैन रिजवी, मुबारक अंसारी, सहदुल अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, फिरोज अंसारी, हदीस अंसारी, रज्जाक अंसारी, पोथो मियां, मौला मिया, ताहिर मियां, नौशाद मियां, मसरुद्दीन अंसारी, ऐनुल अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें