36 वें दिन भी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी डटे रहे धरने पर

दुमका : संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के आह्वान पर 36 वें दिन भी एएन कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी एक सूत्री मांग को लेकर आंदोलन पर डटे रहे. इससे कॉलेज के समस्त कार्य बाधित रहे. मंगलवार को धरना सभा की अध्यक्षता प्रो शिवशंकर सिंह ने की. प्रो अविनेश सिंह ने आंदोलन को और धारदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 3:59 AM

दुमका : संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के आह्वान पर 36 वें दिन भी एएन कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी एक सूत्री मांग को लेकर आंदोलन पर डटे रहे. इससे कॉलेज के समस्त कार्य बाधित रहे. मंगलवार को धरना सभा की अध्यक्षता प्रो शिवशंकर सिंह ने की.

प्रो अविनेश सिंह ने आंदोलन को और धारदार बनाने पर जोर दिया. धरना व तालाबंदी के कार्यक्रम में डॉ रीता कुमारी सिन्हा, डॉ रविउल इसलाम, डॉ बनानी सिन्हा, डॉ प्रवीण कुमार सिंह, प्रो ज्योतिंद्र कुमार सिन्हा, प्रो मनोज कुमार, डॉ संजु कुमारी, डॉ चंपकलता कुमारी, प्रो प्रमोद कुमार झा, मो इस्लामुद्दीन, डॉ मुकुल कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, रामजीवन झार, शशिभूषण मिश्र, दीपक कुमार दास, धनंजय सिंह, लुखिन टुडू, लुखी मुमरू, सिद्धनाथ सिंह, डॉ एजाज अहमद, दिलीप कुमार घोष आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version