काला बिल्ला लगाकर शिक्षकों ने जताया विरोध
दुमका : एसपी कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने शनिवार से काला बिल्ला लगा विरोध कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया है. यह विरोध प्रदर्शन प्रोवीसी द्वारा 25 जून को किये गये औचक निरीक्षण और उनके आदेश पर भेजे गये स्पष्टीकरण के विरोध में किया गया है. प्रोवीसी ने निरीक्षण के बाद 40 शिक्षक एवं 10 शिक्षकेत्तर […]
दुमका : एसपी कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने शनिवार से काला बिल्ला लगा विरोध कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया है. यह विरोध प्रदर्शन प्रोवीसी द्वारा 25 जून को किये गये औचक निरीक्षण और उनके आदेश पर भेजे गये स्पष्टीकरण के विरोध में किया गया है. प्रोवीसी ने निरीक्षण के बाद 40 शिक्षक एवं 10 शिक्षकेत्तर कर्मियों को अनुपस्थित बताते हुए इस स्पष्टीकरण को जारी करवाया था.
इसके बाद से ही शिक्षक-कर्मचारी संगठित हो गये थे और कॉलेज में लंबे अरसे बाद स्टॉफ काउंसिल गठित कर विरोध का प्रस्ताव पारित किया था. शिक्षक-कर्मचारियों ने कहा कि मामले में कुलपति द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी, तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. कुलपति के मुख्यालय लौटने पर 10 सदस्यीय टीम कुलपति से मिलकर औचक निरीक्षण की सत्यता बतायेगी.
इधर खबर है कि शिक्षकों द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब प्राचार्य डॉ सुरेंद्र झा के माध्यम से विवि प्रशासन को भेज दिया गया है. शिक्षकों में इस मामले को लेकर काफी आक्रोश है. शिक्षकों ने कहा कि जांच के बाद दी गयी रिपोर्ट खुद ही कई सवाल खड़ी कर रही है. ऐसे शिक्षकों को अनुपस्थित बता दिया, जिससे विवि प्रशासन खुद ही मुख्यालय में काम ले रही है. एक शिक्षक को दो-दो स्पष्टीकरण पूछा गया है. सूची में राजनीति विज्ञान के शिक्षक को अर्थशास्त्र एवं राजनीति विभाग दोनों में गायब दिखाया गया है.