सड़क हादसे में दो घायल, एक गंभीर

दुर्घटना. शिकारीपाड़ा और हंसडीहा में हादसों का दिन शनिवार दुमका/शिकारीपाड़ा/हंसडीहा : दुमका में शनिवार को हादसों का दिन रहा. शनिवार को दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों में तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोग घायल हो गये. जबकि एक की हालत नाजुक है. ये तीनों हादसे शिकारीपाड़ा और हंसडीहा में हैं. शिकारीपाड़ा में दुमका-रामपुरहाट सड़क पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 9:04 AM

दुर्घटना. शिकारीपाड़ा और हंसडीहा में हादसों का दिन शनिवार

दुमका/शिकारीपाड़ा/हंसडीहा : दुमका में शनिवार को हादसों का दिन रहा. शनिवार को दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों में तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोग घायल हो गये. जबकि एक की हालत नाजुक है. ये तीनों हादसे शिकारीपाड़ा और हंसडीहा में हैं. शिकारीपाड़ा में दुमका-रामपुरहाट सड़क पर काठीजोरिया गांव के पास जहां दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई, वहीं इसी पथ पर मोहुलपहाड़ी के पास एक चिप्स लदा ट्रक पलट गया. वहीं हंसडीहा में हंसडीहा गोड्डा मुख्य मार्ग के बारीडीह गांव के पास एक धान लदा ट्रक पलट गया. इन तीनों हादसों में ट्रक के चालक और खलासी को आंशिक चोटे आयी हैं. जबकि दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में एक ट्रक के खलासी की हालत नाजुक बनी हुई है.
दोनों ट्रकों में भिड़ंत दुमका-शिकारीपाडा- दुमका- रामपुरहाट सड़क के एनएच 114 पर मुफिसल थाना क्षेत्र के काठीजडीया गांव के पास हुआ. जिसमें गिट्टी लदे दो ट्रक (बीआर 09 एच 6145) और (बीआर 02 जीबी 6866) आपस में टकरा गये. इसमें घायल खालासी को ईलाज के लिए दुमका सदर अस्पातल में भर्ती कराया गया. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर शिकारीपाड़ा थाना पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version