10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लिशलाल मरांडी बने संयोजक

दुमका : ग्राम प्रधान मांझी संगठन की मासिक समीक्षा बैठक शनिवार को इंडोर स्टेडियम परिसर में हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल ने की. बैठक में गांवस्तर पर सभी मांझी थान का निर्माण कराने और जाहेरथान का घेराव कराने पर चरचा की गयी. साथ ही नाइकी, गुड़ैत, जोग मांझी, परानिक, कुड़ाम नाइकी आदि […]

दुमका : ग्राम प्रधान मांझी संगठन की मासिक समीक्षा बैठक शनिवार को इंडोर स्टेडियम परिसर में हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल ने की. बैठक में गांवस्तर पर सभी मांझी थान का निर्माण कराने और जाहेरथान का घेराव कराने पर चरचा की गयी. साथ ही नाइकी, गुड़ैत, जोग मांझी, परानिक, कुड़ाम नाइकी आदि का सर्वेक्षण कर सूचि तैयार करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में इन कार्यों के लिए मांझी थान जाहेर थान संवर्धन समिति नामक एक उपसमिति बनायी गयी. जिसमें इंग्लिशलाल मरांडी को संयोजक और रूसोराम बास्की को सह संयोजक बनाया गया है. वहीं समिति में जामा के श्रीराम हेंब्रम, रानीश्वर के कुशल हांसदा, सरैयाहाट के गणेश हेंब्रम, काठीकुंड के पुलिश मरांडी, गोपीकांदर के सुशील सोरेन, शिकारीपाड़ा के मानेश्वर हेंब्रम, जरमुंडी के अजित कुमार मिश्र, दुमका के छविनाथ मंडल, मसलिया के भीम प्रसाद और रामगढ़ के जीतलाल सोरेन को सदस्य बनाया गया है.

अध्यक्ष श्री मंडल ने सभी नवचयनित सदस्यों को 19 जुलाई तक सर्वेक्षण का रिपोर्ट जिला कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया और बताया कि इसे मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा. बैठक में हूल दिवस पर हुए कार्यक्रम की समीक्षा की गयी और सीएम के नाम 10 सूत्री मांग पत्र प्रेषित किया गया. बैठक में संताल परगना के पर्व त्योहार यथा बाहा, एरोक, हरियाड़, जानयाड़, सोहराय, माघ आदि में राष्ट्रीयकृत छुट्टी दिलाने पर जोर दिया.

साथ ही नाइकी, गुड़ैत, जोग मांझी, परानिक, कुड़ाम नाईकी को सम्मानित राशि के लिए पहल करने और सभी मांझीथान निर्माण व जोहर थान के घेराबंदी कराते हुए खतियान में दर्ज कराने की मांग की गयी. श्री मंडल ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो संगठन उग्र आंदोलन करेगी. मौके पर विभूति भूषण यादव, निर्मल कुमार रक्षित, भीम सोरेन, देवी हांसदा, भीरू हांसदा, राम प्रसाद रासय, सुधीर पाल, हराधन राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें