बिजली, पानी जैसी सुविधाएं भी नदारद
प्रभात खबर आपके द्वार. चोरखेदा-डुमरिया गांव के लोगों ने सुनायी समस्याएं बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड चोरखेदा पंचायत के डुमरिया गांव में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में शनिवार को ग्रामीणों ने बताया कि गांव का विकास समुचित तरीके से नहीं हुआ. इस क्षेत्र में विकास की मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सड़क, नाला, सिंचाई एवं […]
प्रभात खबर आपके द्वार. चोरखेदा-डुमरिया गांव के लोगों ने सुनायी समस्याएं
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड चोरखेदा पंचायत के डुमरिया गांव में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में शनिवार को ग्रामीणों ने बताया कि गांव का विकास समुचित तरीके से नहीं हुआ. इस क्षेत्र में विकास की मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सड़क, नाला, सिंचाई एवं स्वास्थ्य की समस्या से लोग परेशान हैं. गांव में न तो सही तरीके से रोड बना है और न ही नाला. नाला नहीं रहने के कारण गांवों में गंदा पानी जमा रहता है, महामारी फैलने की आशंका बनी रहती है. लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशानी होती है.
किसने क्या कहा
गांव में बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. ट्रांसफाॅर्मर चोरी होने में एक साल हो गया बावजूद गांव में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होना दु:खद है. विभाग के उदासीनता के कारण ग्रामीण परेशान हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल लचर है, मरीज झोलाछाप डाॅक्टर पर निर्भर हैं. सरकार स्वास्थ्य के प्रति उदासीन है विभाग के अधिकारी को ध्यान देने की जरूरत है.
विश्वनाथ राय, समाजिक कार्यकर्त्ता
पंचायत में मनरेगा योजना के तहत डोभा निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ है, गरीब मजदूर परेशान है. डोभा निर्माण में व्यापक अनियमितता बरती जा रही है, एजेंट पांच हजार रुपये की मांग करता है. पंचायती राज लागू होने के बाद भी गांव का विकास तरीके से नहीं हुआ है, सरकार का कथनी करनी में अंतर है.
नित्यानंद प्रसाद, ग्रामीण
सरकार का किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिलता है, पेंशन के लिए कार्यालय का चक्कर लगाते थक चुके हैं, इंदिरा आवास भी नहीं मिला है, गांव का विकास सही तरीके से नहीं हुआ है, पेयजल का गांव में दिक्कत होता है.
बड़की सोरेन, ग्रामीण
मनरेगा कूप बनाने में तीन साल हो गया है. रोजगार सेवक के मनमानी के कारण भुगतान नहीं हो पाया है. अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं, एफटीओ नहीं किया जा रहा है. काम में रोजगार सेवक रुचि नहीं ले रहा है. जबकि सरकार के यहां से इस योजना में फंड की कोई कमी नहीं है.
सुशील मरांडी, पूर्व वार्ड सदस्य
डोमनाडीह गांव में 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर जल गया है. विद्युत विभाग के अभियंता से इस संबंध में कई बार मिले लेकिन गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पा रहा है, जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं देते हैं. विभाग के अधिकारी के उदासीनता के कारण गांव में बिजली नहीं जलती है. रोड जर्जर है, लोगों को आने जाने में परेशानी होती है, गांव में पेयजल की भी दिक्कत है.
शक्ति राउत, ग्रामीण
पंचायत के स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिलती है. बच्चों को सही तरीके से एमडीएम नहीं मिलता है, सरकार के आदेश के बावजूद शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति अभी तक नहीं टूटा है. शिक्षक की कमी के कारण बच्चों को नहीं मिलती है बेहतर शिक्षा, सड़क नहीं रहने से बरसात के दिनों में परेशानी होती है, गांव में शौचालय नहीं है खुले में शौच जाते हैं, अबतक किसी जनप्रतिनिधियों ने गांव के विकास पर ध्यान नहीं दिया.
प्रसादी मंडल, प्रधान
इस गांव में शुद्ध पेयजल का घोर अभाव है. इस कारण काफी परेशानी हो रही है. लोगों को पानी के लिए कई किलोमीटर की दूर तय करनी पड़ती है. वहीं रोड बनना बहुत जरूरी है. जर्जर सड़क के कारण राहगीरों को बहुत परेशानी हो रही है. इस पर किसी का ध्यान नहीं है. शौचालय के लिए कार्यालय का चक्कर लगाते हैं कोई सुनने वाला नहीं है. गांव में बहुत लोगों को अब तक शौचालय नहीं बन पाया है. गांव के विकास पर ध्यान देने की जरूरत है.
संजय मिर्धा, ग्रामीण
किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल रही है. विकास के लिए पहले गांव में रोड एवं नाला बनना जरूरी है, वर्षा के मौसम में रोड खराब हो जाता है, जनप्रतिनिधि को ध्यान देना चाहिए. कुशमाहा मोजा से केंदुवाटीकर होते हुए खरवा तक रोड खराब है, साइकिल तक जाने में दिक्कत होती है. बरसात के दिनों में और भी परेशानी होती है.
मंशु मरांडी, ग्रामीण