रानीश्वर में हाइटेंशन तार ने ली एक की जान

साइकिल सवार के साथ-साथ दो मवेशी भी मरे रानीश्वर : रानीश्वर में शनिवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आकर एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. जबकि दो मवेशी भी मारे गये हैं. पहली घटना बिलकांदी पंचायत के चकइंद्रप्रसाद गांव के पास घटी. चकइंद्रप्रसाद गांव के पास एक साइकिल सवार के ऊपर ग्यारह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 9:07 AM

साइकिल सवार के साथ-साथ दो मवेशी भी मरे

रानीश्वर : रानीश्वर में शनिवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आकर एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. जबकि दो मवेशी भी मारे गये हैं. पहली घटना बिलकांदी पंचायत के चकइंद्रप्रसाद गांव के पास घटी. चकइंद्रप्रसाद गांव के पास एक साइकिल सवार के ऊपर ग्यारह हजार वोल्ट का बिजली तार टूट कर गिर गया, जिससे घटना स्थल पर ही साइकिल सवार की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय वे लोग पास में ही थे़
तार टूट कर गिरते ही सुखी बांस लेकर पहुंचने के पहले ही उस व्यक्ति ने तड़प कर दम तोड़ दिया. मृतक का नाम असित दास था. 50 वर्षीय असित दास जयताड़ा गांव का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार वह शनिवार शाम करीब चार बजे साइकिल पर गेहूं लाद कर शिलाजुड़ी गांव के आटा चक्की में पिसाने के लिए जा रहा था़ चकइंद्रप्रसाद गांव के पास पहुंचते ही सड़क के ऊपर से गुजरे ग्यारह हजार वोल्ट वाला जर्जर हाइटेंशन तार उसके ऊपर टूट कर गिर गया.
यह तार उनके गले में फंस गया था, लिहाजा बच निकलने की उसकी कोशिश भी नाकाम रही. जहां पर तार टूट कर गिरा वहां जयताड़ा से ही शिलाजुड़ी जानेवाला रास्ता शुरू होता है. रास्ते के ऊपर से बिजली का तार गुजरा है, पर रोड क्रासिंग के बावजूद तार के नीचे जाली नहीं लगायी गयी थी. दुर्घटना के बाद शव भी रास्ते पर ही पड़ा हुआ था़ लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे़ बिजली विभाग के अभियंता को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे़
विभाग के सहायक अभियंता को फोन करने पर उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया़ रानीश्वर थाना को सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना चली आयी़ मृतक साइकिल में ही किराना का सामान लेकर गांव-गांव में बेचने का काम करता था़
इधर टोंगरा थाना क्षेत्र के मानिकडीह गांव में खेत में बिजली करंट की चपेट में आने से दो भैंस की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है़ दोनों भैंस गांव के नफुर मिंया की थी. दोनों जगह पर दुर्घटना के बाद लोगों में काफी रोष व्याप्त था. इस संबंध में अंचलाधिकारी प्रभाष चंद्र दास ने बताया कि बिजली विभाग के प्रावधन के अनुसार मृतक के परिवार को मुआवजे की राशि उपलब्ध करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version